Haryana News: हरियाणा में जल्द किसानो के बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे रूपए, ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की मांगी रिपोर्ट
हरियाणा में बारिश और भयंकर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्तों को आदेश जारी किया गया है.
5 जिलों में सबसे ज्यादा नुक़सान
सीएम नायब सैनी ने कहा कि जिन किसानों का बीमा है, उन्हें कंपनी से मुआवजा दिलाया जाएगा. जिनका बीमा नहीं है, उन्हें सरकार मुआवजा राशि देगी. बता दें कि शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि में हिसार और फतेहाबाद जिले के कई गांवों में सब्जी, सरसों, चना और गेहूं की फसल में भारी नुक़सान पहुंचा है. इसके अलावा रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ और कैथल में भी ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसलें तबाह हो गई है.
नारनौंद क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुक़सान
हिसार जिले की बात करें तो यहां नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के करीब 50 गांवों में ओलावृष्टि से फसलों में खासा नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुक़सान सरसों और चने की फसल में हुआ है. उधर, फतेहाबाद जिले में ओलावृष्टि से 13 गांवों में सरसों और सब्जी की फसल में नुकसान हुआ है. इन जगहों पर ओलावृष्टि से खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई थी.