Haryana News: हरियाणा में अभी तक एक लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां, साथ ही बेरोजगार युवाओं को 1,500 रूपये भत्ता
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में पिछले कुछ वर्षों से सरकारी भर्तियों में घोटालो के मामले सामने आ रहे थे. लेकिन जबसे CM मनोहर लाल खट्टर की सरकार आई है, तबसे CM बिना खर्ची पर्ची के एग्जाम करवाने की कोशिश में लगी हुई है. वर्ष 2014 से ही सरकार भर्तियों को पारदर्शी तरीके से करवाने में लगी हुई है. BJP सरकार के आने के बाद सरकारी नौकरियों में 30% प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.
1 लाख से अधिक लोगों को मिल चुकी सरकारी नौकरी
प्रदेश में बीजेपी सरकार 2014 में अस्तित्व में आई थी. 26 अक्टूबर को बीजेपी को अस्तित्व में आए पूरे 9 साल हो जाएंगे. इस बीच हरियाणा सरकार ने 1,14,210 लोगों को सरकारी नौकरियां दी है. जबकि 41,217 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा Group- C और Group- D के पदों के लिए CET परीक्षाएं संचालित करवाई गई थी जोकि बिना खर्ची पर्ची संपूर्ण हुई है.
निजी क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर दी नौकरी
इसके अलावा देखा जाए तो वर्ष 2005 से लेकर 2014 तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 86,067 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियां दी गई थी. वर्ष 2014 से 2023 तक सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में 1,14,200 सरकारी नौकरियां दी गई. इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने करनाल, कुरुक्षेत्र, हिसार जैसे जिलों में बच्चों के लिए कोचिंग देने की सुविधा भी की हुई है. जिससे कोचिंग लेकर 287 विद्यार्थियों ने JEE और नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. वही नीजी क्षेत्रो में प्रदेश सरकार ने 47 लाख 40145 युवाओं को रोजगार दिया है.
बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा भत्ता
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 15 नए राजकीय बहुत तकनीकी संस्थान स्थापित किए गए हैं जिसमें छात्रों की प्रवेश क्षमता में 3278 की वृद्धि हुई है. इसके अलावा सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. सक्षम युवा योजना के तहत स्नात्तकोत्तर बेरोजगारों को 3 हजार, स्नातक पास को 1,500 रूपये और 12वीं पास युवाओं का ₹900 बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. इसके अलावा युवाओं को 100 घंटे का काम करने की आवाज में ₹6000 मानदेय दिया जा रहा है.