Haryana News: हरियाणा में 3 महीने के बाद शुरू होगा नया एयरपोर्ट, देश के 5 बड़े राज्यों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट
चंडीगढ़ :- समस्त हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राज्य की मोहन लाल सरकार शीघ्र ही प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात देने वाली है. अब हरियाणा से देश के कई बड़े राज्यों के लिए सीधी Flight मिलेगी. हरियाणा में 3 महीने बाद यानी April में एक नया Airport शुरू होगा. पहले Phase में हिसार से देश के 5 बड़े राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए फ्लाइट मिल पायेगी. फ्लाइट के लिए रूट भी Fix हो चुके है. इस बारे में राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कुछ दिनों से हैदराबाद में हैं.
हिसार से मिलेगी सीधी फ्लाइट
मिली जानकारी के अनुसार अब हरियाणा के हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, कु्ल्लू, अहमदाबाद, जम्मू और धर्मशाला के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी. नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने बताया कि राज्य सरकार ने हिसार से चंडीगढ़, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत के लिए ‘एलायंस एयर’ के साथ बातचीत की है.
अप्रैल से शुरू होगा वाणिज्यिक परिचालन
कंपनी ने हवाई अड्डे पर संचालन के लिए पहले ही नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से जरूरी License ले लिया है.उन्होंने कहा, ‘अब हम हवाई अड्डे के लिए लाइसेंस लेने की Process में हैं और हमें उम्मीद है कि हम इस साल अप्रैल में वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देंगे. यह हवाई अड्डा नई दिल्ली के पश्चिम में करीबन 230 किलोमीटर दूर स्थित है. 7000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में बनाए गए इस हवाई अड्डे का विकास तीन अलग-अलग चरणों में होगा. उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डे के अलावा राज्य सरकार ने हरियाणा में 5 हवाई पट्टियों का भी विकास किया है.