Haryana News: अब सुरक्षा के लिहाज से चाक चौबंद होंगे हरियाणा के सभी बस स्टैंड, CCTV लगाने का काम जोरो-शोरो पर
चंडीगढ़ :- हरियाणा में परिवहन विभाग दिन प्रतिदिन विकास की तरफ बढ़ता जा रहा है. हरियाणा का परिवहन इतना विकसित हो गया है कि आज प्रदेश के प्रत्येक कोने- कोने तक हरियाणा Roadways परिवहन की पहुंच हो गई है. आज प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री Roadways बसों से यात्रा करते है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 125 आधुनिक बस अड्डों का निर्माण किया गया है.
कई जिलों में बस अड्डों का निर्माण कार्य जारी
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में बस क्यू शेल्टर और 125 आधुनिक बस अड्डों का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, कोसली, बहादुरगढ़ और पलवल में कार्यशालाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि कदमा (भिवानी), झोझुकला (चरखी दादरी), खेड़ी चोपटा (हिसार) में नए बस अड्डों का निर्माण किया जा रहा है.
बसों के ठहराव की होगी सुविधा
परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा PPP मोड पर NIT फरीदाबाद बस टर्मिनल का विकास किया गया है. जिसके लिए सह वाणिज्य सुविधाओं के लिए निजी भागीदार का चयन किया गया था. PPP मोड के तहत पिपली, सोनीपत, बहादुरगढ़, करनाल मे नए बस Stand का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है. हरियाणा में तेजी से किया जा रहे आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण कार्य से यात्रियों के साथ साथ बसो के ठहराव की भी सुविधा होंगी.
सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टैंड पर लगाए जा रही CCTV कैमरे
परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत बार Bus Stand से चोरी चकारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बस अड्डो पर CCTV कैमरे भी लगाए जा रहे है. आधुनिक बस अड्डों पर यात्रियों को अब पीने के लिए Pure Water भी मिलेगा, साथ ही जरूरत के समय पैसे निकलवाने के लिए ATM की सुविधा भी रहेगी. केंद्र सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी टर्बन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित बस स्टैंड पानीपत में RO Water और वेंडिंग ATM लगाए जा रहे हैं.