Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, हरियाणा सरकार ने पूरी की जमीन की खरीद
चंडीगढ़ :- हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां सेक्टर-33 में जल्द ही एक नया अत्याधुनिक बस अड्डा (Bus Station) बनकर तैयार होगा। जिसमें सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध होंगी। बुधवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम निवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अड्डा बनाकर दिया जाएगा।
नए बस अड्डे के लिए सरकार ने खरीदी जमीन
उन्होनें कहा कि सरकार ने नए बस अड्डे के लिए जमीन ले ली है। नए बस अड्डे के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है और जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि जल्दी ही क्षेत्र के लोगों को अति आधुनिक सुविधाओं के लैस बस अड्डे की सुविधा मिल सके और यात्रियों का सफर आरामदायक बन सके।
सरकार खरीदेगी 750 नई बसें
बता दें कि परिवहन मंत्री अनिल विज दोपहर को पुराने बस अड्डा पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सरकार जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रही हैं। बसों की फिटनेस की जांच के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक सेंटर बनाया जाना है। यह गुरुग्राम में ही बनाए जाने की योजना है। यह सेंटर गुरुग्राम में बनता है तो सभी रोडवेज बसों की फिटनेस जांच गुरुग्राम में ही होगी।