Haryana News: हरियाणा शिक्षा विभाग का नया फरमान, अब सरकारी विद्यालय मुखिया को 15 अप्रैल तक बढ़ाने होंगे 25% विद्यार्थी
सोनीपत, Haryana News :- शिक्षा विभाग चाहता है कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़े, इसके लिए विभाग की तरफ से लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं. नए शैक्षणिक सत्र में पिछले सत्र के अपेक्षा 25 प्रतिशत विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए स्कूलों को 15 April तक का वक़्त दिया गया है. जिसको लेकर अध्यापक डोर-टू-डोर अभियान भी चला रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों की संख्या बढ सके.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई चर्चा
इसके अतिरिक्त उन बच्चों का भी पता किया जा रहा है जो ड्रॉपआउट है. ऐसे बच्चों के अभिभावकों को दाखिला करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी के संबंध में मंगलवार को शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा ने वीडियो कांफ्रेंस (VC) के माध्यम से शिक्षा अधिकारियों के साथ शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. डॉ. जी अनुपमा ने कहा कि पांचवी कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को छठी कक्षा में दाखिला दिलाने की जिम्मेदारी विद्यालय मुखिया की रहेगी.
निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए किए जाए प्रयास
सभी विद्यालय मुखिया अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाए. बैठक के बाद जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक परियोजना समन्वयक के साथ विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की और कहा कि 14 April तक मनाए जाने वाले प्रवेश उत्सव तक तय किए लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश की जाए. यदि इस मामले में कोई लापरवाही होती है तो उसकी जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी.
विद्यालय मुखिया व प्रत्येक कक्ष प्रभारी को करवाने होंगे 2 ऐडमिशन
सभी विद्यालय मुखिया व हर कक्षा प्रभारी को दो-दो नए विद्यार्थियों का एडमिशन करना होगा. जिसका विवरण अध्यापकों की APR में रखा जाएगा. विद्यालयों में बच्चों की संख्या के हिसाब से और आवश्यकता पड़ने पर दोहरी Shift लगाई जाए, जिससे एक कक्षा में एक अध्यापक की व्यवस्था सुनिश्चित हो पाये. शिक्षा विभाग की तरफ से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में जो बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते हैं उनका एडमिशन राजकीय विद्यालय में होना चाहिए. इस प्रकार विद्यार्थियों को शिक्षा मिल पाएगी तथा विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ जाएगी.