Haryana News: चंडी मंदिर से बद्दी तक नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, हजारों यात्रियों को मिलेगा सीधा फायदा
चंडीगढ़ :- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा स्टेट बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ की 7वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए Panchkula जिला में स्थित चंडी मंदिर से लेकर हिमाचल प्रदेश बद्दी तक बनने वाली नई ब्रॉड गेज Railway लाइन को स्वीकृति प्रदान की गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में वन एवं वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए विकास-योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. पंचकूला जिला में स्थित चंडी मंदिर से लेकर हिमाचल प्रदेश बद्दी तक बनने वाली नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के लिए हामी भरते हुए केंद्र सरकार को वाइल्डलाइफ क्लीयरेंस के लिए भेजने का फैसला लिया गया.
माल ढुलाई का रास्ता होगा आसान
इस नई ब्रॉड गेज Railway Line के बनने से रेलवे द्वारा पंचकुला और बद्दी, जो हिमाचल प्रदेश का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, उनके बीच माल ढुलाई आसानी से होगी और क्षेत्र में ज्यादा विकास होने के मौके बढ़ेगे. बैठक के दौरान Gurugram जिला के गांव ढोरका में अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग के दो Projects को भी मंजूरी प्रदान की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि वन्यजीव संरक्षण अपने आप में जंगली पौधों और जंगली प्रजातियों एवं उनके आवास की रक्षा करने का एक कठिन और संवेदनशील काम है.
वन्य जीवन में पारिस्थितिक घटकों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए आधार
वन्य जीवन धरती माता के सभी पारिस्थितिक घटकों के बीच Balance बनाए रखने के लिए जरूरी है. वन्यजीव संरक्षण इसलिए भी आवश्यक है कि मनुष्य की आने वाली पीढ़ियां प्रकृति का मजा ले पाये. वन्यजीवों पर बढ़ते मानव दवाब के बावजूद हमें न सिर्फ वन्यजीवों को बढ़ाना है बल्कि इसके वर्तमान स्वरूप में संरक्षित करना भी है. Global Warming, अनियमित वर्षा, बार-बार पड़ने वाले सूखे के कारण वन्यजीव संकट में हैं, जो हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन की अभिव्यक्ति हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार न सिर्फ राज्य में अद्वितीय वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए भी उनकी प्रतिबद्धता समान रूप से है.