Haryana News: हरियाणा की राजनीति मे नया मोड़, अचानक जगा अभय और अजय चौटाला में भाइयों का प्यार
चंडीगढ़ :- अगले साल हरियाणा में इलेक्शन होने वाले है. इसी बीच दिन प्रतिदिन हरियाणा की राजनीति में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. हरियाणा में हर रोज करवट ले रही गठबंधन की राजनीति के बीच अचानक से ही चौटाला बंधुओं का प्रेम जाग गया है. बता दें कि जहां एक तरफ मीडिया में यह खबरें छाई रहती है कि अबकी बार हरियाणा में भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, वही जेजेपी ने भी अचानक अपने तेवर बदल लिए हैं. साथ ही JJP ने कहा कि BJP को हमारी जरूरत है तभी वह जेजेपी का साथ ले रही है.
हर दिन करवट ले रही है हरियाणा की राजनीति
इसी दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने अपने भाई इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला को परिवर्तन पदयात्रा को बीच में रोककर इसे अपने बेटे को सौंप देने की सलाह दी. इसके जवाब में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अब इस मामले में काफी देर हो चुकी है, अर्थात् अब ऐसा नहीं किया जा सकता. बता दें कि अभय सिंह चौटाला पिछले डेढ़ महीने से प्रदेश में पदयात्रा कर रहे हैं.
अभय और अजय दोनों भाइयों में जगा प्रेम
इस पदयात्रा को 25 September को ताऊ देवीलाल की जयंती के मौके पर समापन करेंगे. अजय सिंह ने अभय सिंह के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए कहा कि अभय को शुगर है और शुगर एक ऐसी समस्या है जिसकी वजह से व्यक्ति का स्वास्थ्य कभी भी खराब हो सकता है. ऐसे में अजय ने सलाह दी कि अभय को अपने स्वास्थ्य की वजह से इस यात्रा को रोक देना चाहिए और इस यात्रा को अपने दोनों बेटे करण चौटाला व अर्जुन चौटाला पर सौंप देना चाहिए.
अभय सिंह चौटाला ने किया बड़े भाई की सलाह का सम्मान
वहीं इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने बड़े भाई की इस सलाह का सम्मान किया. साथ ही उनका धन्यवाद करते हुए बोले हैं कि बड़े भाई ने मेरी चिंता कि मुझे इस बात की खुशी है, परंतु उन्हें समझना चाहिए कि अब चिंता करने में काफी देर हो चुकी है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.