Haryana News: अब हरियाणा के प्राइवेट स्कूल बसों चालकों पर होगी कार्रवाई, शराब पिने का इस मशीन से लगेगा पता
महेंद्रगढ़, Haryana News :- जैसा कि आप सब जानते हैं ईद वाले दिन महेंद्रगढ़ के कनीना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की बस का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें मौके पर ही 6 बच्चों की जान चली गई थी. हादसे के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि बस का Driver नशे में था. हादसे में घायल हुए एक बच्चे ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और वह काफी तेज स्पीड से बस चल रहा था. जिसकी वजह से बस टकरा गई और Accident हो गया.
स्कूल बसों में लगाए जाएंगे एल्कोमीटर
इस हादसे के बाद हरियाणा सरकार भी सख्त हो गई है. अब स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए बस चालकों की नियमित जांच की जाएगी. हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने अधिकारियों को इसके बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. परिवहन विभाग स्कूल बसों में एल्कोमीटर लगाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 20 April से पूरे राज्य में स्कूल बसों की Checking का अभियान शुरू किया जाएगा. साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों पर कार्रवाई होगी.
कई जिलों में शुरू हुई कार्रवाई
स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. वर्तमान समय में कई जिलों में कार्रवाई शुरू भी हो चुकी है. इस कारण से निजी स्कूल संचालक डरे हुए हैं. परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि एल्कोमीटर से जांच कर हर दिन Logsheet भी बनाई जाएगी. ड्राइवर की एल्कोमीटर से भी जांच की जाएगी कि उसने शराब पी रखी है या नहीं. असीम गोयल ने कहा कि इसके लिए पूरे हरियाणा की स्कूल बसों के ब्योरे की मांग की गई है. कितनी बसें Fit हैं और कितनी Unfit , इस पर काम शुरू किया जाएगा. उसके बाद, संबंधित स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.