Haryana News: अब हरियाणा में ओला – उबर की तर्ज पर चलेगी एम्बुलेंस, हरियाणा सरकार ने जारी किये आदेश
चंडीगढ़, Haryana News :- 17 अक्टूबर मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद पहुंचे थे. यहाँ हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में सीएम ने भाग लिया. इस बैठक में मनोहर लाल के सामने 13 मामले रखे गए. इनमें से 10 मामलों को सीएम के द्वारा मौके पर ही निपटा दिया गया. बैठक के दौरान पाली गांव की तरफ से दवाईयों की कमी तथा Ambulance संबंधित सेवाओं की शिकायत की गई.
ओला – उबर की तर्ज पर एंबुलेंस
बैठक के दौरान मनोहर लाल ने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को तुरंत एंबुलेंस सहायता उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा में Ola and Uber की तरह ही एक सिस्टम तैयार किया जाएगा. ऐसा होने से सभी सरकारी एवं प्राइवेट एंबुलेंस को एक प्लेटफार्म पर रखा जाएगा तथा जरूरत पड़ने पर मरीजों को नजदीकी Ambulance की सहायता मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार कार्यरत है.