Haryana News: अब हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर को भी मिलेगी Z+ सिक्योरिटी, इस कारण से जान को खतरा
चंडीगढ़, Haryana News :- पिछले कुछ दिनों से हरियाणा की राजनीति में काफी उथल -पुथल देखने को मिल रहे है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को z+ सिक्योरिटी मिलने वाली है. जानकारी देते हुए बताया गया कि वीआईपी सुरक्षा के आकलन के लिए कमेटी बनाई गई थी, जिसे इनपुट मिला है कि प्रदेश में किसान आंदोलन वन और टू की वजह से उनकी जान को खतरा बना हुआ है. इसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को z+ सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाने का फैसला लिया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिलेगी Z प्लस सिक्योरिटी
वही पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की सुरक्षा का घेरा अब कम किया जा सकता है. हरियाणा में अब Z प्लस सिक्योरिटी वाले तीन नेता हो जाएंगे, इसमें गवर्नर बंडारु दत्तत्रेय CM नायब सैनी वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी जल्द ही शामिल हो जाएंगे.Z+ प्लस सुरक्षा में 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान तैनात किए जाते हैं. हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी.
किसान आंदोलन की वजह से बना हुआ है जान का खतरा
सरकार की खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में किसान आंदोलन हुआ था. किसान आंदोलन 2 के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है, मगर सुरक्षा आकलन कमेटी ने पाया कि तभी से पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर पर खतरे को देखते हुए उन्हें Z + प्लस की सुरक्षा दी जाएगी.