Haryana News: अब हरियाणा के गाँवो में मिलेगा मुफ्त इंटरनेट, मुख्य जगहों पर लगेंगे फ्री वाईफाई
महेंद्रगढ़, Haryana News :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव पाली को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. गांव के बच्चे घर बैठे Online पढ़ाई कर अपने सपनों को पूरा कर सकें. दरअसल, गांव की ग्राम पंचायत गांव में 8 जगहों पर Wifi System लगाएगी. गांव में 8 मुख्य स्थानों पर वाईफाई सिस्टम लगाए जायेंगे. बच्चों को फ्री में इंटरनेट मिलेगा. इसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देना होगा.
गांव में लगाए गए हैं 45 कैमरे
गांव पाली की पंचायत ने लगभग 13 लाख रुपये की लागत से पूरे गांव में 45 कैमरे भी लगवाए हैं. गांव के मुख्य चौराहे, गांव के प्रवेश द्वार, दूसरे गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें, बस स्टैंड सहित विभिन्न रास्तो पर कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जों सरपंच के कमरे में बना हुआ है. कैमरे की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम (Control Room) सरपंच के कमरे में बनाया गया है.
15 वाई-फाई सिस्टम लगाने की भेजी गई है मांग
गांव के बाबा जयराम दास मंदिर, बस स्टैंड के पास, गांव के मुख्य प्रवेश द्वार, होली चौक, महाराणा प्रताप चौक, डेरा चौक, गांव के सरपंच कार्यालय, सेठ और पंडित चौक पर वाईफाई सिस्टम Set किए जा रहे हैं. साथ ही, वाईफाई सिस्टम की रेंज 50 मीटर तक होगी. 15 वाईफाई सिस्टम लगाने की Demand भेजी गई है. BSNL कंपनी 2 साल तक वाईफाई बिल भरेगी.
गांव के बच्चों को सुविधा देने का प्रयास
इसके बाद, बिल की Payment शुरू होगी. गांव के सरपंच देशराज सिंह फौजी ने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी कि गांव के बच्चे घर बैठे आसानी से पढ़ाई कर सकें. गांव के प्रमुख स्थानों पर CCTV पहले ही लगाए जा चुके हैं. अब 8 स्थानों पर वाईफाई लगाए जा रहें है.