Haryana News: अब यहाँ चलेंगी हरियाणा की कंडम स्कूल बसें, 650 बसों की NOC देने की प्रक्रिया जारी
महेंद्रगढ़, Haryana News :- जैसा कि आप सब जानते हैं पिछले दिनों महेंद्रगढ़ में एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद सभी Private स्कूलों की बसों की गहनता से जांच की गई थी. हरियाणा के शिक्षण संस्थानों की जो बसें पुरानी हो चुकी है वह अब नए रूप में गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चलेंगी. निजी स्कूलों की तरफ से अपनी खटारा हो चुकी पुरानी बसों को दूसरे प्रदेशों में या NCR से बाहर के जिलों में भेजा जा रहा है.
प्रदेश में 650 बसों की NOC जारी करने की प्रक्रिया जारी
इसके लिए परिवहन विभाग के पास एनओसी लेने के लिए फाइलों का ढेर जमा हो गया है. करनाल जिले से अब तक 34 बसों की एनओसी गुजरात के झूनागढ़, पंजाब के संगरूर के लिए काटी जा चुकी है, जबकि कुछ स्कूलों ने छत्तीसगढ़ के जशपुर और राजस्थान के झुंझनू आदि में बसे भेजने की योजना बना ली है. इसी प्रकार प्रदेश में लगभग 650 बसों की NOC जारी करने की प्रक्रिया जारी है.
परिवहन विभाग के पास लगभग 41000 बसे हैं पंजीकृत
अधिकारियों की माने तों परिवहन विभाग के पास लगभग 41 हजार बसें Registerd हैं, इनमें से लगभग 35 हजार की जांच की गई है. इनमें से करीब 20 प्रतिशत बसों के पास फिटनेस प्रमाणपत्र मौजूद नहीं था. करीब एक हजार बसें ऐसी भी थी , जिनकी समय सीमा लगभग पूरी हो चुकी है या होने वाली है, अब इन बसों को विद्यालय राज्य से बाहर भेज रहें है.
दूसरे राज्यों में बसे भेज रहे प्राइवेट स्कूल
छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी बसें ज्यादा चलाई जाती है. ऐसे में स्कूल संचालकों ने वहां के ट्रांसपोर्टरों के साथ संपर्क किया और अपनी पुरानी बसों को बेचने का Plan बनाया. ये इन बसों को नया रूप देकर सड़कों पर चलाएंगे. अगर ये ऐसा नहीं करते तों इन्हें अपनी पुरानी बसों को या तो कबाड़ में बेचना पड़ता या फिर पकड़े जाने पर विभाग Impound करता.