Haryana News: अब हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर तैनात होगी पुलिस, अपराधियों की पोस्ट को लाइक करने पर भी होगी निगरानी
चंडीगढ़, Haryana News :– पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने राज्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से एक जरूरी बैठक ली. इस Meeting के दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शहर में अलग-अलग स्थानो पर लगाए सीसीटीवी कैमरा की जांच करते हुए यह सुनिश्चित करें कि वह चालू हालत मे है या नहीं.
नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को रहना होगा और भी अलर्ट
सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में संगीन अपराध जैसे कि लूटपाट/ छीना झपटी /फिरौती / डकैती आदि मामलों मे पुलिस की तरफ से की गई कार्यवाही की स्वयं मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी फील्ड में जाए और अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ संपर्क में रहे. जितने भी पुलिसकर्मी नाके पर तैनात है उन्हें बेहद जरूरी है कि वह तैनाती पर ध्यान दे. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने पुलिसकर्मियों व आमजन के प्रति भी संवेदना की भावना रखें और उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें.
सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वालों पर रखी जा रही है नजर
आपने देखा होगा कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर गैंगस्टर की तरफ से कई प्रकार के पोस्ट डाले जा रहे हैं. इन पोस्ट से युवाओं के मन- मस्तिष्क में गलत छवि बनती है और कई बार इस वजह से वह गलत आदतों का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे में हरियाणा पुलिस ऐसे युवाओं पर अब कड़ी नजर रखने जा रही है, जो अपराधियों की पोस्ट को लाइक या फिर उसे पर कमेंट करते हैं.