Haryana News: अब गरीब लोग हरियाणा रोडवेज में मुफ्त ले सकेंगे सफर का मजा, बस देने 50 रूपए
चंडीगढ़, Haryana News :- यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर करने के लिए एक योजना को शुरू किया गया है. इस योजना का नाम हैप्पी योजना है, इस योजना के जरिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को बसों मे फ्री में सफर करने का मौका मिलने वाला है.
हरियाणा सरकार दे रही है बसों में फ्री सफर करने का मौका
इस योजना के तहत आवेदन करने पर उम्मीदवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर करने का मौका मिलेगा. गरीब लोगों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से यह खास योजना शुरू कर दी गई है. इस योजना का नाम हैप्पी योजना या अंत्योदय परिवार परिवहन योजना रखा गया है. इस योजना के लिए जिस भी परिवार की इनकम ₹100000 से कम है, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. जैसे ही आप आवेदन करेंगे उसके 15 दिन के बाद आपको स्मार्ट कार्ड मिल जाएगा. पास बनवाने के लिए व्यक्ति को ₹50 की फीस का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, जितना भी खर्च आएगा वह सभी सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा.
महज 50 रुपये आएगा खर्च
इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को स्मार्ट कार्ड मिल जाएगा. इसे दिखाकर वह आसानी से रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर पाएगे. इस योजना के लाभार्थियों की पहचान परिवार पहचान पत्र के जरिए की जाएगी, इस कार्ड को खरीदने में कुल 159 रुपए की लागत आएगी जिसमें से ₹50 हमें देने होंगे, बाकी 109 रुपए खुद सरकार की तरफ से ही वहन किए जाएंगे. कार्ड के रखरखाव के लिए आपको सरकार को कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.