Haryana News: अब अफ्रीकी देशों के छात्र हरियाणा में करेंगे पढ़ाई, CM मनोहर लाल ने 800 करोड़ के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की रखी आधारशिला
चंडीगढ़, Haryana News :- कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे. खबरें सामने आ रही है कि इसके निर्माण पर तकरीबन 800 करोड रुपए खर्च किए जा सकते हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से पंचकूला के सेक्टर 32 में 30 एकड़ भूमि बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम डॉक्टर मंगल सिंह के नाम पर रखा जाएगा.
CM ने पंचकुला को दी बड़ी सौगात
पहले चरण में इस प्रोजेक्ट पर 500 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें 300 करोड रुपए का अतिरिक्त व्यय होने की भी संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि यह पूरा प्रोजेक्ट 30 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटे भी होने वाली है. CM मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2014 में उन्होंने सत्ता संभाली थी.
हरियाणा को सालाना मिलेंगे 3500 डॉक्टर
उसके बाद से उनकी सरकार की तरफ से हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की गई थी. साल 2014 में राज्य में 6, साल 2019 में इनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी सभी परियोजनाओं के पूरा होने से भविष्य में विकास के रास्ते खुलते है. भविष्य में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 29 हो जाएगी, साथ ही MBBS सीटे भी 3500 होगी. साथ ही स्वास्थ्य पेशावर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाद हरियाणा को सालाना 3500 डॉक्टर मिलेंगे.