Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
नूंह न्यूज़

Haryana News: अब मेवात में गूंजेगी रेल की सीटी, ढाई हजार करोड़ रूपए खर्च करेगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़ :- हरियाणा की भाजपा सरकार ने राज्य के मेवात क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए आधा दर्जन परियोजनाओं की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आल इंडिया मेवाती पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान यह घोषणाएं की।
केंद्रीय रेल बजट में मेवात क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछाने के लिए बजट का प्रविधान किया गया है। केंद्रीय बजट में रेल मंत्रालय ने दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका और अलवर रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। 104 किलोमीटर लंबी इस लाइन के लिए 2500 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। मंजूरी के बाद रेलवे ने लाइन के लिए बजट हेड खोल दिया है। जल्दी ही इस लाइन के लिए रेलवे की ओर से सर्वे शुरू किया जाएगा।
cm

178 एकड़ जमीन पर लगेगा बैटरी उद्योग

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने निवास पर अभिनंदन के लिए पहुंचे ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के प्रतिनिधियों के सामने घोषणा की कि मेवात क्षेत्र में 178 एकड़ जमीन पर एलटीएल बैटरी उद्योग लगेगा, जिसमें 7197 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना से मेवात क्षेत्र के करीब सात हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी तरह, सरकार ने मेवात क्षेत्र में आइएमटी स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिससे इस क्षेत्र में उद्योंगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

396 गांवों की जमीन की गई चिन्हित

सरकार की स्वामित्व योजना के तहत मेवात क्षेत्र को लाल डोरा मुक्त किया जा चुका है, जिसके तहत 396 गांवों की 1 लाख 25 हजार 158 संपत्तियां चिन्हित की गई थी, जिनमें से 99 प्रतिशत लाभार्थियों को मालिकाना हक दे दिया गया है। अब ये लोग सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को तैयार रहें। कार्यक्रम में ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के प्रतिनिधियों ने मेवात में रेलवे लाइन बिछाए जाने की परियोजना को मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से नए उपकरण लगाए गए हैं।

बिना भेदभाव काम कर रही डबल इंजन सरकार

जमालगढ़ व सुनहेरा गांव में 9 करोड़ 42 रुपये की लागत से रैनीवैल बनाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं रहेगी। सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करते हुए केंद्र व हरियाणा राज्य की डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के विकास के कार्य कर रही है।शहीद हसन खान मेवाती से प्रेरणा लेते हुए मेवात में सरकार विकास के कार्यों को गति प्रदान करने में लगी है। मेवात में रेलमार्ग का निर्माण होने से ना सिर्फ मेवात के लोगों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि यहां के युवाओं के लिए रोजगार के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

विकास कार्यक्रम के लिए 115 पिछड़े जिले चिन्हित

नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत देश के 115 पिछड़े जिलों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से नूंह को प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले आकांक्षी जिला अंकित किया था। प्रधानमंत्री स्वयं इस जिले के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि व कौशल विकास से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मेवात में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पुन्हाना में राजकीय कन्या महाविद्यालय बनाया गया है। इससे लड़कियों को अपने गांव के नजदीक उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिल रही है। जिला नंहू की सरकारी आइटीआइ में दाखिला लेने वाली लड़कियों को मेवात विकास एजेंसी द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सरकार मेवात क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है।

36 करोड़ की लागत से बने चार ऑपरेशन थियेटर

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि मेवात क्षेत्र के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज में करीब 36 करोड़ की लागत से चार ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं। यहां पर ऑडिटोरियम, दो छात्रावास व चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है। नगीना में स्वास्थ्य ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। तावड़ू की पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाया गया है। पुन्हाना में एएनएम कालेज बनाया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत सीटें मेवात क्षेत्र की लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं। हरियाणा सरकार ने बिना खर्ची व पर्ची के करीब 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।इनमें से मेवात के काफी युवाओं को नौकरियां मिली हैं। कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक आजाद खान और एजाज खान ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाई।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button