Haryana News: अब मेवात में गूंजेगी रेल की सीटी, ढाई हजार करोड़ रूपए खर्च करेगी हरियाणा सरकार
![Haryana News: अब मेवात में गूंजेगी रेल की सीटी, ढाई हजार करोड़ रूपए खर्च करेगी हरियाणा सरकार 1 cm](https://www.khabriexpress.in/wp-content/uploads/2025/01/cm.jpg)
178 एकड़ जमीन पर लगेगा बैटरी उद्योग
396 गांवों की जमीन की गई चिन्हित
बिना भेदभाव काम कर रही डबल इंजन सरकार
जमालगढ़ व सुनहेरा गांव में 9 करोड़ 42 रुपये की लागत से रैनीवैल बनाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को पीने के पानी की दिक्कत नहीं रहेगी। सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करते हुए केंद्र व हरियाणा राज्य की डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के विकास के कार्य कर रही है।शहीद हसन खान मेवाती से प्रेरणा लेते हुए मेवात में सरकार विकास के कार्यों को गति प्रदान करने में लगी है। मेवात में रेलमार्ग का निर्माण होने से ना सिर्फ मेवात के लोगों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि यहां के युवाओं के लिए रोजगार के लिए भी नए रास्ते खुलेंगे।
विकास कार्यक्रम के लिए 115 पिछड़े जिले चिन्हित
नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत देश के 115 पिछड़े जिलों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से नूंह को प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले आकांक्षी जिला अंकित किया था। प्रधानमंत्री स्वयं इस जिले के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि व कौशल विकास से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मेवात में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पुन्हाना में राजकीय कन्या महाविद्यालय बनाया गया है। इससे लड़कियों को अपने गांव के नजदीक उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिल रही है। जिला नंहू की सरकारी आइटीआइ में दाखिला लेने वाली लड़कियों को मेवात विकास एजेंसी द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सरकार मेवात क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है।
36 करोड़ की लागत से बने चार ऑपरेशन थियेटर
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि मेवात क्षेत्र के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज में करीब 36 करोड़ की लागत से चार ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं। यहां पर ऑडिटोरियम, दो छात्रावास व चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है। नगीना में स्वास्थ्य ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। तावड़ू की पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाया गया है। पुन्हाना में एएनएम कालेज बनाया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत सीटें मेवात क्षेत्र की लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं। हरियाणा सरकार ने बिना खर्ची व पर्ची के करीब 25 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।इनमें से मेवात के काफी युवाओं को नौकरियां मिली हैं। कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक आजाद खान और एजाज खान ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाई।