Haryana News: अब सरकारी विभागों के फालतू खर्च पर लगेगी लगाम, हरियाणा सरकार ने तैयार किया ये धांसू प्लान
चंडीगढ़, Haryana News :- समय के साथ-साथ सरकारी विभागों द्वारा लिए जा रहे निर्णय के वजह से हरियाणा सरकार को काफी घाटा उठाना पड़ रहा था, क्योंकि प्रदेश के सरकारी विभागों के कर्मचारी वित्त वर्ष के आरंभिक महीनो में तो स्वीकृत Budget का प्रयोग सही तरीके से नहीं करते, जैसे ही वित्त वर्ष के अंतिम महीने आते हैं उनमें सरकारी विभागो के कर्मचारी अनाप-शनाप खर्च करने लग जाते हैं. जिस वजह से खर्चो को Maintain करना मुश्किल होने लगता है.
विभिन्न विभागो में हो रहे अनाप-शनाप खर्च पर लगेगी रोक
वित्त वर्ष के अंतिम तीन महीनो मे अनाप-शनाप खर्च करने की कर्मचारियों की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. इसी प्रवृत्ति को Control करने के लिए वित्त विभाग सख्त हो गया है. वही वित्त विभाग ने ऐसे सभी विभागों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए स्वीकृत Budget को खर्च करने के लिए अलग-अलग प्रतिशतता निर्धारित की है. वित्त विभाग के अनुसार सभी विभागों को स्वीकृत Budget में से पहली तिमाही में 25%, दूसरी तिमाही पर 20%, तीसरी तिमाही पर 25% और चौथी व अंतिम तिमाही पर 30% तक की राशि खर्च करने के आदेश दिए हैं.
निविदा समितियों की बैठक में भाग नहीं लेंगे वित्त विभाग के अधिकारी
सभी विभागों की खरीद संबंधी क्रय नीतियों और निविदा समितियों की बैठक में अब से वित्त विभाग के अधिकारी भाग नहीं लेंगे. बल्कि विभाग द्वारा स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक सचिव को ही निर्णय लेना होगा. इसके अलावा वित्त विभाग के अधिकारी केवल ऐसी बैठकों में ही भाग लेंगे जिनका गठन वित्त विभाग की सहमति से समिति में उनके प्रतिनिधि को शामिल करने के लिए किया गया है.
बजट प्रयोग करने के लिए निर्धारित हुई प्रतिशतता
हरियाणा के प्रधान महालेखागार द्वारा जारी रिपोर्ट में भी यही सवाल उठाया गया है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी February- March महीनो में ही पूंजीगत और राजस्व योजना में अधिक खर्च क्यों करते हैं. बाकी अन्य महीनो में स्वीकृत बजट का प्रयोग क्यों नहीं करते. महालेखागार द्वारा जारी इस Report पर कठोर कदम उठाते हुए सभी प्रशासनिक सचिवों को तिमाही में निर्धारित बजट के अनुसार ही राशि इस्तेमाल करने के आदेश दिए.