Haryana News: अब फरीदाबाद और गुरुग्राम में जाम से मिलेगी निजात, इन जगहों पर बनेंगे अंडरपास व फ्लाईओवर
फरीदाबाद, Haryana News :- हरियाणा के एनसीआर शहरों में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई सुचारू परियोजनाओ पर कार्य किया जा रहा है. इसी दिशा में अब गुरुग्राम- फरीदाबाद सड़क मार्ग पर भी रोजाना उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक समस्या से निजात दिलवाने के लिए कवायत शुरू कर दी गई है. बता दे कि इस रोड पर घाटा मोड, बंधवाड़ी और पाली चौक पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाने की योजना के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए कंसल्टेंट रखा जाना है.
जल्द गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
लोक निर्माण विभाग गुरुग्राम की तरफ से भी चंडीगढ़ मुख्यालय रिमाइंडर भेज कर टेंडर जारी करने की परमिशन मांगी गई है. गुरुग्राम और फरीदाबाद में नौकरी पैशा करने वालों के साथ-साथ तकरीबन हर दिन हजारों लोग आवागमन करते हैं. ऐसे में 50000 वाहनों को रोजाना घंटो तक जाम में रहना पड़ता है. प्रदेश सरकार की तरफ से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उपरोक्त तीनों स्थानों पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाने को लेकर भी प्लान तैयार किया गया है.
जल्द नियुक्त किया जाएगा कंसलटेंट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद- नोएडा- गाजियाबाद परियोजना को देखते हुए ही गुरुग्राम फरीदाबाद सड़क मार्ग की डिटेल रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इस परियोजना पर फरीदाबाद में डीपीआर तैयार करने पर काम शुरू हो चुका है और इसके लिए जल्द ही कंसलटेंट भी नियुक्त किया जाएगा.