Haryana News: अब हरियाणा में प्रदूषण मुक्त होगा सफर, इस दिन से सड़को पर उड़ान भरेंगी 50 नई इलेक्ट्रिक बसें
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से किलोमीटर स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज के बेडे मे शामिल करने का प्लान बनाया गया है. हरियाणा के यमुनानगर जिले को पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें भी मिलने वाली है. जहां यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ इन बसों से प्रदूषण मुक्त सफर भी होगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि चार्जिंग से लेकर रिपेयर व बिजली खर्च का जिम्मा कंपनी का रहेगा. डिम्ट कंपनी की देखरेख में ही सारे कार्य किए जाएंगे.
जल्द इस जिले को मिलेगी 50 इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा
इन बसों के लिए जगाधरी बस स्टैंड पर खास व्यवस्था भी की गई है. बता दे कि जगाधरी बस स्टैंड की पुरानी बिल्डिंग को छोड़ दिया जाए, तो बाकी पूरे परिसर को ही कंपनी के हवाले कर दिया गया है. यहीं पर कंपनी की तरफ से चार्जिंग पॉइंट से लेकर कार्यालय व बसों को खड़ा करने की भी सुचारू रूप से व्यवस्था की जाएगी. 26 जनवरी से इन बसों का संचालन भी शुरू होने वाला है. इलेक्ट्रिक बसों में 55 सीट होगी और एक बस 12 मीटर लंबी होगी.
बसों को 200 किलोमीटर के दायरे में ही चलाया जाएगा
जानकारी देते हुए बताया गया कि इन बसों को 200 किलोमीटर के दायरे में ही चलाया जाएगा, क्योंकि इन बसों की एक बार में चार्ज करने की क्षमता तकरीबन डेढ़ सौ से 200 किलोमीटर तक ही है. इन बसों के शामिल होने की वजह से लोकल रूट पर भी बसों की संख्या पहले से ज्यादा हो जाएगी, जिस वजह से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. कॉलेज व स्कूल में आने जाने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा.
जल्द समाप्त हो जाएगी यात्रियों की परेशानियां
साथ ही प्रदूषण को कम करने में भी यह बस काफी हेल्पफुल होगी. रोडवेज के बेड़े में बसे बढ़ जाएगी, फिलहाल कई रूटों पर बसों की कमी है जिस वजह से यात्री भी काफी परेशान है. जल्द ही यात्रियों की यह परेशानी समाप्त होने वाली है. इन बसों के परिचालक ही केवल सरकारी होंगे, जबकि ड्राइवर कंपनी ही रखेगी. बसों का मेंटेनेंस भी निजी कंपनी की तरफ से ही किया जाएगा, जगाधरी बस स्टैंड पर इसको लेकर सेटअप भी तैयार किया गया है.