Haryana News: अब मिनटों में पहुंच सकेंगे दिल्ली से गुरुग्राम, जल्द शुरू होगी एयर टैक्स सर्विस
नई दिल्ली, Haryana News :- अगर आप भी दिल्ली और गुरुग्राम में रहते हैं और आए दिन ट्रैफिक की वजह से परेशान है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जल्द ही दिल्ली और गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. दिल्ली- गुरुग्राम के बीच एयर टैक्सी का संचालन शुरू करने को लेकर जोरों से तैयारी की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि एयर टैक्सी की शुरुआत के बाद पीक आवर्स में सड़कों पर लगने वाले जाम से आम लोगों को राहत मिलेगी.
जल्द गुरुग्राम दिल्ली वासियों को मिलेगी ट्रैफिक से राहत
ट्रैफिक की वजह से कई घंटे तक हमें जाम में रहना पड़ता है, जिस वजह से कई जरूरी काम भी छूट जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली से गुरुग्राम जाते वक्त भी देखने को मिलता है. आमतौर पर दिल्ली से गुरुग्राम का रास्ता महज 1 घंटे का है, लेकिन ट्रैफिक की वजह से हमें दो-तीन घंटे लग जाते हैं. एयरलाइन इंडिगो की पैरंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की कंपनी आर्चर एविएशन की तरफ से भारत में 2 सालों में ऑल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस बनाने का प्लान किया जा रहा है, जिसके बाद आपको हवाओं में उड़ती हुई टैक्सी भी दिखाई देने वाली है.
कनॉट प्लेस से गुरुग्राम का सफर 7 मिनट में होगा पूरा
उम्मीद की जा रही है कि यह एयर टैक्सी दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक मात्र 7 मिनट में पहुंचा देगी. शुरुआत में दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए 200 एयर टैक्सियों की व्यवस्था की जा सकती है. इन विमानो में 12 रोटर लगे होंगे, यह देखने में आपको कुछ हेलीकॉप्टर की तरह ही दिखाई देने वाले हैं,परंतु इनमें आवाज कम होगी. खबरें सामने आ रही है कि साल 2026 तक या योजना शुरू हो सकती है. इस पर तकरीबन एक अरब डॉलर की लागत लग सकती है.