Haryana News: पैसे की कमी से अब नहीं होना पड़ेगा मोहताज, हरियाणा सरकार देगी पैसे
चंडीगढ़ :- आज भी बहुत सारे गरीब परिवार ऐसे हैं जिनके पास अपने बच्चों की उच्चतर शिक्षा के लिए पैसे नहीं है. आज हर कोई चाहता है कि इसके बच्चे पढ़ लिख कर कामयाब इंसान बने. परिजन शुरू की पढ़ाई तो बच्चों को करवा देते हैं परंतु उच्च शिक्षा के लिए उनके पास इतने रुपए नहीं होते कि वे अपने बच्चे का Admission करवा सके. जिस कारण बच्चों की उच्चतर पढ़ाई बीच में ही रुक जाती है. अब परिजनों को बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय PPP आईडी के माध्यम से बच्चो की वार्षिक आय की श्रेणी निर्धारित करेगा.
100 करोड़ रुपए की ग्रांट को मिली स्वीकृति
CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई समिति ‘C’ की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में खेल विश्वविद्यालय हरियाणा राई सोनीपत के भवन व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 100 करोड रुपए की ग्रांट को स्वीकृति दी गई है. CM नें बजट अभिभाषण में सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं को अपनाकर स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर स्पोर्ट्स साइंस से संबंधित विभिन्न विषयों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लेने की जानकारी सदन को दी थी. CM ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में खेल विश्वविद्यालय बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
इतने रूपये किए जाएंगे खर्च
इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एसएस देसवाल ने CM को बताया कि 254 एकड़ भूमि पर हरियाणा खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है. वर्ष 2023- 24 में 100 करोड रुपए, 2024- 25 में 230 करोड रुपए, 2025- 26 में 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. विश्वविद्यालय में खेल विज्ञान में Phd की 5, Bsc की 50 और Msc की 20 सीटें होंगी. इसके अलावा बहुत सारे लोग सेना, अर्धसेना व पुलिस में भर्ती होने के लिए प्राइवेट एजेंसी के पास जाते हैं, यहां पर भी पैसे लेकर कार्य किए जाते है.
बैठक में मौजूद रहे सदस्य
इस बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप विर्क, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. लाला लाजपत राय पशु चिकित्सालय एवं पशु विज्ञान हिसार के लिए 105 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गई है.