Haryana News: नूंह की बेटी ने मेहनत और लगन से कर दिखाया कमाल, पश्चिम बंगाल में बनीं जज
नूंह :- हरियाणा की बेटियां खेल से लेकर पढ़ाई तक अपने परचम लहरा रही हैं. विभिन्न क्षेत्रों में बेटियां अपने मां-बाप और हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी के चलते नूह की एक बेटी ने पश्चिम बंगाल में अपना परचम लहराया है. आपको बता दें कि नूंह की बेटी पश्चिम बंगाल में जज की कुर्सी पर बैठकर निर्णय सुनाएगी. यह सुनकर ही हर हरियाणवी की छाती गर्व से फूल गई होगी.
न्यायिक परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान
रुखसाना ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की न्यायिक परीक्षा (West Bengal Public Servic Commission Judicial Exam) में तीसरा स्थान प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन किया है. बेटी की सफलता पर परिजनों में भी खुशी का माहौल है. रुखसाना नूह के गांव सुनारी की रहने वाली है. रुखसाना ने 24 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल में न्यायिक परीक्षा में हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि 2 से 12 मई तक मुख्य परीक्षाएं आयोजित हुई थी.
मंगलवार को जारी हुआ Result
22 अप्रैल को रुखसाना का Interview हुआ. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने गत मंगलवार को न्यायिक परीक्षा के नतीजों को जारी किया. रुखसाना ने न्यायिक परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. अब रुखसाना पश्चिम बंगाल में जज की कुर्सी संभालेंगी. अगर उनकी पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई तावडू में मॉडल स्कूल से की. इंटर की पढ़ाई करने वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी चली गयी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद रुखसाना ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से एलएलबी और एलएमएल की डिग्री प्राप्त की.
12वीं के बाद माँ दे रही थी शादी पर जोर
रुखसाना 2021-22 की हरियाणा न्यायिक परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंची थी. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से मैनेजर क़े तौर पर रिटायर रुखसाना के पिता मोहम्मद इलियास बिटिया की सफलता से बेहद ख़ुश हैं. उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद रुखसाना की मां ने बिटिया की शादी करने पर जोर डालना शुरू कर दिया था. रुखसाना ने मां की जिद के आगे घुटने नहीं टेके और अपनी सफलता की तरफ लगी रही.
बधाई देने वालों का लगा ताँता
12वीं के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. बेटी का पढ़ाई के प्रति रुझान देखकर मां ही पीछे हट गई. पिता का कहना है कि उन्होंने उस वक्त जो फैसला लिया था उसकी वजह से आज सिर्फ उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा इलाका गौरवान्वित है. बिटिया क़े सिविल जज बनने पर बधाई देने वाले लगातार घर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी परिजनों को बधाई भरे संदेश आ रहे हैं.