झज्जर न्यूज़

Haryana News: हरियाणा में गैस कनेक्शन लेने वाले हो जाएं सावधान, अब बिना प्रयोग के भी भरने पड़ सकते है पैसे

बहादुरगढ़ :- महंगा गैस कनेक्शन लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. हरियाणा सिटी गैस से PNG कनेक्शन लेने वाले उद्योगपति सावधान हो जाएं. अगर आपने भी PNG कनेक्शन लिया हुआ है और आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो भी आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. एक ऐसा ही मामला बहादुरगढ़ के गणपति धाम में समर्थ रेगजीन नाम से Industries चला रहे अमित की तरफ से आया है. PNG कनेक्शन होने के बावजूद अमित PNG का प्रयोग नहीं कर रहा था इसके बावजूद भी उसके पास लाखों रुपए का जुर्माना बिल पहुंच गया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gas

PNG उपयोग ना करने के बावजूद भी आया लाखों रुपए का नोटिस 

अमित गणेश गणपति धाम में समर्थ रेगजीन नाम से इंडस्ट्री चलाता है. वर्ष 2022 में अमित में हरियाणा सिटी से PNG कनेक्शन लिया था. कुछ महीनो PNG का प्रयोग करने के बाद इसकी उत्पादन लागत में वृद्धि होने के कारण अमित नें PNG गैस की जगह बायो-फ्यूल का प्रयोग करना शुरू कर दिया था. जिस वजह से कंपनी काफी नाराज हो गई थी. समर्थ रेगजीन को मिनिमम गारंटी ऑफ्टेक के नियमों में फसाकर 59 लाख रुपए का जुर्माना भेज दिया. अमित ने बताया कि जिस समय PNG गैस कनेक्शन लिया था उस वक्त Gas कीमत 37 रूपये थी परंतु अब गैस की कीमत 66 रुपए हो गई है.

गैस कंपनी के खिलाफ उद्योगपतियों ने छेड़ी मुहिम

हरियाणा गैस सिटी द्वारा निरंतर बढ़ाई जा रही कीमतों के खिलाफ उद्योगपतियों ने मिलकर मुहिम छेड़ी है. उद्योगपतियों के संगठन की मांग है कि कंपनी नोटिस वापस ले वरना पूरे हरियाणा के उद्योगपति मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे. पर्यावरण नियमों को ध्यान में रखते हुए जनरेटर में Double फ्यूल किट सेट करवाना अनिवार्य होता है परंतु गैस की कीमतें अधिक होने के कारण उद्योगपति बायोफ्यूल का इस्तेमाल करने लगे. इस तरह गैस का कनेक्शन तो है लेकिन वह चालू नहीं था इसके बावजूद भी हरियाणा सिटी ने लाखों रुपए का जुर्माना बना दिया.

मार्केट में आया नया जनरेटर 

कॉबी के प्रधान प्रवीण गर्ग ने बताया कि अब मार्केट में नया जनरेटर आ चुका है जिसमें ड्यूल Fuel कीट की आवश्यकता नहीं पड़ती. अमित नें बताया कि जब वह PNG प्रयोग करता था तो उसके 15 दिन का बिल 13 लाख रुपए आता था परंतु अब जब वह गैस का प्रयोग नहीं कर रहा तो उसको 59 लाख रुपए का Notice देना गलत है. यह उद्योगपतियों के साथ सरासर नाइंसाफी है. वही मार्केट में आया नया जरनैटर गैस कंपनी की मनमानी पर रोक लगाएगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button