Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों की हुई बल्ले- बल्ले, अब रोडवेज बसों में फ्री मिलेगी ये बड़ी सुविधा
चंडीगढ़, Haryana News :- प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा के लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी दिशा में अब अंतोदय परिवारों के लिए भी एक खास प्रकार की योजना को शुरू किया गया है, सरकार ने इस योजना का नाम हैप्पी कार्ड योजना रखा है. इस योजना के जरिए अकेले हिसार जिले में 4984 कार्ड बनाए गए हैं. हिसार जिले में 3150 और हांसी जिले में 1834 कार्ड बने.
अंतोदय परिवार के लोगों को मिल रहा है हैप्पी योजना का लाभ
हरियाणा सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अंतोदय परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा करने का मौका देना है. इस योजना के लाभार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई- टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा हुआ. इसमें एक स्मार्ट कार्ड यूजर्स को दिया जाता है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके तहत लाभार्थी प्रति वर्ष हजार किलोमीटर तक फ्री में यात्रा कर सकते हैं.
देने होंगे बस 50 रुपये
इस योजना का लाभ उन्ही परिवारों को मिल रहा है जिनकी फैमिली आईडी में सालाना इनकम 1 लाख रुपये है. इस कार्ड की सहायता से पात्र लाभार्थी एक स्थान से दूसरे स्थान पर काफी आसानी से यात्रा कर सकता है, इसके लिए आपको बस 50 रुपये का शुल्क देना होगा, बाकी कार्ड की लागत 109 रुपए और कार्ड वार्षिक रखरखाव 79 रुपये सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा.