Haryana News: आसमान पर पहुचे हरियाणा के इस शहर की प्रॉपर्टी के दाम, मुंबई और बेंगलुरु से भी कई गुना
गुरुग्राम | आमतौर पर मुंबई और बेंगलुरु जैसी जगहों को महंगी प्रॉपर्टी के हॉटस्पॉट के नाम पर जाना जाता है, लेकिन अब इस कड़ी में हरियाणा के गुरुग्राम शहर का नाम भी कॉफी आगे बढ़ चुका है. दरअसल, महंगी प्रॉपर्टी के मामले में यह शहर मुंबई और बेंगलुरु से भी आगे निकल चुका है. यहाँ अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमत गोवा और मुंबई से भी ज्यादा पहुँच चुकी है.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टिंग फर्म सैविल्स इंडिया ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार गुरुग्राम में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमतें 1 साल में गोवा के मुकाबले 3 गुना ज्यादा बढ़ी हैं. उत्तरी गोवा में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमतें 1 साल में 16% और गुरुग्राम में 55% तक बढ़ी हैं. इस तरह देखा जाए, तो गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की कीमतें गोवा के मुकाबले तीन गुना ज्यादा रही.
गुरुग्राम में सबसे ज़्यादा बढ़ी कीमतें
गुरुग्राम के मुकाबले दूसरे बड़े शहरों में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी के दामों में इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है. बात करें अगर मुंबई की तो यहाँ एक साल में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमत में 10% तक की बढ़ोतरी हुई है. बेंगलुरु में मुंबई के मुकाबले ज्यादा कीमतें बढ़ी हैं. इसके बावजूद, गुरुग्राम के मुकाबले यह आधी भी नहीं है. नोएडा में 1 साल में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमतें 16% और बेंगलुरु में 25% तक बढ़ी हैं.