Haryana News: बारिश का मौसम हरियाणा रोडवेज बसों के लिए बना जी का जंजाल, रोजाना हो रहा है करोड़ो का नुकसान
कुरुक्षेत्र, Haryana Roadways News :- पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं कुछ जिलों में नहरों- नदियों में पानी का स्तर बढ़ने के कारण सड़कों पर पानी- पानी हो गया है. ऐसे में सड़कों पर वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. जलभराव अधिक होने के कारण कई रूटों पर Roadways बस सेवाएं बंद कर दी गई है, जिससे यात्रियों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ में Roadways को भी घाटा उठाना पड़ रहा है.
कुछ रूटों पर रोडवेज बसो का संचालन बंद
कुरुक्षेत्र रोडवेज Depot की बसों को लंबे और कस्बे के रूटों पर अभी तक बहाल नहीं किया गया है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कुरुक्षेत्र रोडवेज Depot से शिमला सहित मनाली और कई अन्य लंबे रूटों पर चलने वाली बसों को बंद कर दिया गया है. जिससे रोडवेज को आमदनी में काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा दिल्ली में भी कई रूट ऐसे हैं जो पानी से बिल्कुल डूब चुके हैं, ऐसे रूटों पर भी Roadways बसों में कटौती की गई है.
दिल्ली मे भी केवल बाईपास पर चलाई जा रही बसे
हरियाणा और दिल्ली में कई इलाके बाढ़ के कारण बिल्कुल डूब चुके हैं, जिससे कि Roadways बसों को सड़कों पर नहीं उतारा जा रहा. कुछ जिलों में तो बसे बिल्कुल बंद कर दी गई है जबकि कुछ जिलों में बसों की संख्या में कटौती कर दी गई है. दिल्ली में बस केवल बाईपास तक ही उपलब्ध है. Delhi से मथुरा रोड पर जाने वाली बस सेवा अभी भी बंद है, शाहबाद से लाडवा, कुरुक्षेत्र से ठोल और पिहोवा रूठो पर अभी भी बसे बंद है.
रोडवेज को उठाना पड़ रहा घाटा
सड़कों पर रोडवेज बसों के न चलने के कारण रोडवेज को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. वही मामले में ड्यूटी निरीक्षक बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बाढ़ आने के कारण हिमाचल, मनाली, शिमला जैसे रूटों पर Bus सेवा अभी तक बहाल नहीं हो पाई है. वहीं दिल्ली में भी बसें बाईपास तक ही जा रही है. कुरुक्षेत्र डिपो को प्रतिदिन 2 से 2.5 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है. जैसे ही माहौल सामान्य हो जाता है वैसे ही बसों का संचालन पुनः किया जाएगा.