Haryana News: चुनाव से पहले कच्चे कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा गिफ्ट, हरियाणा सरकार तैयार कर रही है ये पॉलिसी
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा में इस साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले ही हरियाणा सरकार की तरफ से सुबे के कच्चे कर्मचारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. खबरें सामने आ रही है कि सरकार की तरफ से 10 साल तक की सेवा वाले अस्थाई कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मामले में पॉलिसी का प्रारूप भी तैयार किया गया है. सरकार की तरफ से कई बार इस संदर्भ में मीटिंग भी की गई है.
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
एडवोकेट जनरल कार्यालय की भी इस मामले में राय ली जा रही है, अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहता है, तो सरकार की तरफ से डिमिनिशिंग कैंडर सृजित कर ऐसे कर्मचारियों की सेवाओं को रेगुलर कर दिया जाएगा. हरियाणा सरकार की तरफ से अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने के लिए रेगुलराइजेशन पॉलिसी बनाई जा रही है. इसका खुलासा 4 जनवरी 2024 को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान हुआ था.
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
इसी दौरान एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने रेगुलेशन पॉलिसी तैयार किए जाने की सूचना भी दी थी. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा था कि AG की तरफ से जानकारी उपलब्ध करवाई गई है कि CS की तरफ से 21 दिसंबर 2018 को जारी किए गए पत्र के आधार पर हरियाणा सरकार ने डिमिनिशिंग कैंडर सृजत करने के लिए उन एडहॉक कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने की पॉलिसी बनाने का फैसला लिया है जो लंबे समय तक सेवा देने के बावजूद भी स्वीकृत पद न होने के कारण नियमित नहीं हो सके.