Haryana News: रेवाड़ीवासियो को मिली बड़ी सौगात, अब 200 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
रेवाड़ी, Haryana News :- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की कोशिशो के फल स्वरुप जिले को लगभग 200 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. शहर में लंबे समय से मांग चल रही थी कि रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड व रेवाड़ी-दादरी रोड पर रेलवे ओवर Bridge बनाया जाए. इसे भी इन योजनाओं में शामिल कर लिया गया है. शहर के फाटक संख्या 3 व 59 पर रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद वाहन चालकों के लिए यातायात आसान होगा और शहर को जाम से छुटकारा मिलेगा.
24 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जानकारी दी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को इन योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास चंडीगढ़ से करेंगे. इसके अलावा कुंड-खोल-मंदौला में लगभग 18 किलोमीटर सड़क व रेवाड़ी-साझापुर रोड का आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा. करीबन 40 करोड रुपए की लागत से रेवाड़ी- शाहजापुर रोड का निर्माण व कुंड-खोल-मंदोला की सड़क का निर्माण करीब 42 करोड़ रुपए में पूरा हो चुका है. 24 जनवरी को ही रेवाड़ी में 6 पशु चिकित्सालय भवनों का शुभारंभ किया जाएगा.
भाड़ावास फाटक पर बन रहा रेलवे ओवरब्रिज
केंद्रीय राज्य मंत्री राव ने बताया कि शहर के भाड़ावास फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरी गति से हो रहा है. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की मदद से बनाए गए जिले के नारनौल रोड से झज्जर रोड Bypass को शुरू कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से Outer बाइपास का लगभग 8 किलोमीटर का हिस्सा यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिससे लोगों का आना-जाना आसान हो गया है.
रेवाड़ी बावल रोड को भी बनाया गया फोरलेन
रेवाड़ी-नारनौल मार्ग भी बन चुका है. रेवाड़ी -पटौदी-गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण भी पूरी गति से हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से धारूहेड़ा के आउटर बाइपास व कापड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है. एनएच-48 पर बावल चौक पर फ्लाईओवर बनना शुरू हो गया, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा. रेवाड़ी-बावल रोड कों भी चौड़ा कर उसे Fourlane बनाया गया है.