Haryana News: 2024 चुनाव से पहले JJP में दरार, ये 4 विधायक पार्टी से नाराज
हिसार : – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के तरफ से किए गए कामों से उनके विधायक खुश नहीं है. जिनमें पहले नारनौंज विधायक रामकुमार गौतम, फिर नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, गुहला चीका विधायक ईश्वर सिंह और अब बरवाला विधायक जोगीराम राम सिहाग भी नाखुश हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि कुछ मंत्रियों के नाराज होने का कारण मंत्री का पद है जबकि कुछ कह रहे हैं कि विकास नहीं हो रहा है इसलिए वह नाराज है. विधायकों ने उपमुख्यमंत्री पर यह आरोप भी लगाया है कि दुष्यंत चौटाला न तो उनका फोन उठा रहे हैं ना ही कोई सुनवाई कर रहे हैं.
JJP पार्टी ने 2019 में 10 सीटों पर दर्ज की थी जीत
आपको बता दें कि साल 2019 में JJP ने विधानसभा चुनाव में 10 सीटें हासिल की थी. भाजपा को समर्थन देकर गठबंधन करके हरियाणा में सरकार बनाई गई थी. जहां दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम के पद पर आसीन किया गया था. सबसे पहले नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम मंत्री पद न मिलने से पार्टी से नाराज चल रहे थे. वहीं गुहला चीका के विधायक ईश्वर सिंह भी अपने क्षेत्र में विकास कार्य न होने पर ख़ुश नहीं है. बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग भी हिसार एयरपोर्ट के तलवंडी राणा गांव को जाने वाले रास्ते को बंद करने से की वजह से नाराज है.
विधायकों की कट सकती है टिकट
ध्यान रहे कि हरियाणा में अगले विधानसभा चुनाव साल 2024 में होंगे. इन चुनावों में पार्टी की तरफ से नाराज विधायकों की टिकट कट सकती है. हरियाणा में भाजपा- जजपा गठबंधन ने अगर अगले विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा तो जजपा के नाराज विधायकों को भाजपा से टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में इन विधायकों को दूसरे दलों का रुख करना पड़ सकता है. इनमें से कांग्रेस, इनेलो, आम आदमी पार्टी हो सकती है.