Haryana News: हरियाणा में अगले दो दिन बंद रहेंगे सरल और फॅमिली ID पोर्टल, नहीं होगा कोई भी ऑनलाइन काम
चंडीगढ़ :- अगर आप भी हरियाणा वासी है तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा में फैमिली आईडी और सरल सेवाएं ठप रहने वाली है। हरियाणा राज्य डेटा सेंटर अपने IT बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने की वजह से 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 26 जनवरी को रात 11:59 बजे तक डाउन रहेगा। नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने इसको लेकर सूचना जारी की है। इस दौरान सरल सेवाओं, PPP से संबंधित सेवाओं , आधार प्रमाणीकरण सेवाओं आदि समते कुछ ऑनलाइन सेवाओं में रुकावट रहेगी। ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
इस कारण से बंद रहेंगी सेवाएं
हरियाणा राज्य डाटा सेंटर 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड करेगा। इस दौरान रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, और अन्य सरल सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन प्रक्रियाएं बाधित रहेंगी। डाटा सेंटर की टीम इन सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास करेगी। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को इन सेवाओं की जरूरत हैं तो वह 25 जनवरी से पहले अपने दस्तावेज बनवा लें, जिससे वह होने वाली असुविधा से बच सके, क्योंकि डाउन टाइम के दौरान सरल और परिवार पहचान पत्र पोर्टल से संबंधित किसी भी ऑनल इन सेवा का उपयोग नहीं हो पाएगा।