Haryana News: हरियाणा में स्कूली बच्चों की बल्ले- बल्ले, छुट्टियों को लेकर आई बड़ी खुशखबरी
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है. दिन में होने वाली चिलचिलाती धूप से सब लोग परेशान हो चुके हैं. इसी बीच स्कूल जाने वाले बच्चों तथा मजदूरों व गरीबों इत्यादि को गर्मी के घर से बचने के लिए सरकार ने विभिन्न बचाव के लिए एक योजना तैयार की है. हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों, मजदूरों, गरीबों को लू से बचाने के लिए विभिन्न विभागों के स्तर पर विस्तृत कार्य योजना लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं.
बदला जाएगा स्कूलों का समय
हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय सचिव द्वारा Heatwave की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई. इस Meeting में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इस बारे में बातचीत की गई. उन्होंने जानकारी दी कि स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा. हरियाणा में सभी स्कूल सुबह जल्दी लगेंगे और दोपहर में जल्दी छुट्टी होगी.
जारी किए गए निर्देश
इस बारे में सम्बन्धित जिला उपायुक्त अपने जिले की प्राथमिक कक्षाओं के लिए फैसला करेंगे तथा शेष कक्षाओं के लिए भी प्रदेशभर में वर्तमान परिस्थितियों के मुताबिक विभाग मुख्यालय Leval पर फैसला देगा. इस बारे में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों व प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.