Haryana News: सुप्रीम कोर्ट की परीक्षा पास कर जिले की पहली ऑन रिकॉर्ड एडवोकेट बनी शिवानी तुषीर, घर और पड़ोस में खुशी का माहौल
सोनीपत, Haryana News :– हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली शिवानी तुषार ने पहली बार एडवोकेट ओंन रिकॉर्ड की श्रेणी में स्थान बनाकर बड़ा इतिहास रच दिया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड की श्रेणी में आने के लिए इन्हें एक टेस्ट देना पड़ा था, जिसका परिणाम अभी कुछ समय पहले ही जारी हुआ. देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शिवानी के साथ-साथ कुल 170 वकीलों को अप्वॉइंट किया. शिवानी तुषार अयोध्या में राम मंदिर केस में भी शामिल हो चुकी है, यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
हरियाणा की शिवानी तुषार बनी एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड
लक्ष्मी नगर की रहने वाली शिवानी की इस उपलब्धि से उनके परिवार के सभी लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. जब इस बारे में शिवानी से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि वह अयोध्या में श्री राम मंदिर के केस में भी अदालत में पेश हो चुकी है. शिवानी ने कहा कि वह जिस भी पद पर पहुंची है, उसमें उनके परिवार का अहम रोल है. एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड वे वकील होते हैं जिसके बिना सुप्रीम कोर्ट में कोई केस फाइल नहीं किया जा सकता.
क्या होता है एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड
इनका काम कोर्ट के सामने केस पेश करने का होता है. एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड हर केस के लिए जिम्मेदार होते हैं.भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट ओंन रिकॉर्ड बनने के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से आयोजित परीक्षा को पास करना होता है. कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद बार की परीक्षा पास करने के बाद ही कोर्ट में प्रेक्टिस करने का भी अधिकार मिलता है.