Haryana News: हरियाणा के नारनौल डिपो में रोडवेज बसों का टोटा, पर इस कारण से नई बसों को लेने से किया इनकार
नारनौल Haryana News :- यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करते हैं तो आज की है खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि कुछ समय पहले ही हरियाणा रोडवेज की तरफ से नारनौल डिपो में नई बसों के शामिल करने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया था. अब खबरें सामने आ रही है कि नारनौल रोडवेज के अधिकारियों ने चालक व परिचालकों की कमी को देखते हुए नई बसों को लेने से मना कर दिया है. नई बसों के शामिल होने से यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधा का लाभ मिल सकता था.
नारनौल डिपो ने नई बस लेने से किया मना
प्रदेश सरकार की तरफ से पूरे राज्यों में 500 नॉन AC Bus व 100 AC बसों सहित कुल 600 बसें प्रत्येक जिले के रोडवेज डिपो को दिए जाने का फैसला लिया गया था. इन बसों को शामिल किए जाने से पहले नए स्टाफ को भी नियुक्त किया जाना था. स्टाफ की कमी की वजह से अब रोडवेज नारनौल विभाग ने नई बस लेने से मना कर दिया है. नई बसों के ऑन Route होने से यात्रियों को भी काफी फायदा होगा. साथ ही रोडवेज विभाग के राजस्व में भी वृद्धि देखने को मिलती, मौजूदा समय में नारनौल डिपो के पास 141 बस है.
नई बसों के शामिल होने से यात्रियों को मिलती पहले से बेहतर सुविधा
सभी 141 बसों को सभी अलग-अलग रूटो पर दौड़ाया जा रहा है. पासिंग के बाद 21 बस ऑन रोड होने से नारनौल डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 162 हो जाएगी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल 204 चालक और 189 परिचालक अपनी सेवाएं दे रहे है. इन परिचालकों में से 15 परिचालक अलग-अलग विभागों में कार्य कर रहे हैं, साथ ही 12 चालक डीटीएस में ट्रेनिंग दे रहे हैं.