Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बिगड़े हालात, पुलिस बल तैनाती के साथ धारा 144 लागू
महेंद्रगढ़ :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हालात काफी बिगड़ चुके हैं. जिस वजह से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. बता दें कि आज भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन होना था. इसका विरोध करने के लिए कई राजपूत समाज के लोग राव तुलाराम चौक पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. बता दें कि महेंद्रगढ़ विधानसभा सब्जी मंडी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा था.
इस जिले में लागू की गई धारा 144
इस सम्मेलन में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा भाजपा प्रभारी बिपलब देव और पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा पन्ना प्रमुखों को संबोधित करने वाले थे. वही राजपूत समाज की तरफ से भी इसको लेकर एक चेतावनी जारी की गई. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से उसे पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई. जगह-जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया.
30 लोगों एक साथ दी स्वैच्छिक गिरफ्तारी
इन सब के बावजूद भी राजपूत समाज के लगभग 30 लोग एक साथ मिलकर राव तुलाराम चौक पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. राजपूत समाज के 30 लोगों ने सामूहिक रूप से स्वैच्छिक गिरफ्तारी दी. पुलिस ने भी सभी लोगों को हिरासत में ले लिया और बस के जरिए सभी को नारनौल भेज दिया. इस दौरान समाज के लोगों ने एसडीएम हर्षित कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा.