चंडीगढ़

Haryana News: हरियाणा में अध्यापकों को मिलेंगे मनपसंद स्कूल, ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए नया शेड्यूल जारी

चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण खबर आई है. जल्द ही स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का अपने मनपसंद के School, कॉलेज में तबादला होने वाला है. हरियाणा सरकार नें सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले JBT अध्यापक, PGT अध्यापको, TGT, PGT ESHM हेड मास्टर, प्रिंसिपल और मुख्य शिक्षकों के Online तबादले करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

teacher

अध्यापकों का होगा तबादला

वर्ष 2017 Batch के JBT अध्यापकों के लिए 14 से 16 नवंबर तक का समय जिले का विकल्प भरने के लिए दिया गया है. जिलों का विकल्प भरने के बाद 25 November तक प्राथमिक शिक्षकों के डाटा अपडेशन का कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा 26 November से JBT, मौलिक स्कूल हेडमास्टर, प्रिंसिपल, सीएंडबी, PGT, TGT और मुख्य शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इतना ही नहीं शिक्षा निदेशालय ने Online तबादलो के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

जनवरी तक अलॉटमेंट का कार्य कर लिया जाएगा पूरा 

इसके अलावा 8 जनवरी 2024 सभी अध्यापकों और अतिथि अध्यापकों को School अलॉटमेंट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वर्ष 2004, 2008 और 2011 Batch के JBT अध्यापकों के तबादले किए जा चुके हैं जबकि अन्य वर्गों के Teachers की Online तबादले की प्रक्रिया शुरू होनी है. विभिन्न वर्गों के अध्यापकों के Online तबादला प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर हां और ना के Option मांगे थे. लेकिन हाल ही में 27 अक्टूबर को स्थानांतरण ड्राइव पर कुछ समय के लिए स्थानांतरण पर रोक लगा दी गई है.

बार-बार स्थानांतरण अध्यापकों की अयोग्यता को दर्शाता

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया PGT और TGT अध्यापकों के तबादले वार्षिक परीक्षा पूरी होने के बाद किए जाएंगे. ड्राइव पर रोक लगने के कारण हसला के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले वर्ष रेशनलाइजेशन और नॉर्मलाइजेशन के तहत तबादलो के दुष्परिणामों के संबंध में विभाग को आगाह किया. Transfer शेड्यूल बार- बार बदलना विभाग की अयोग्यता को दर्शाता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

  1. शिक्षा विभाग द्वारा ऐसा कोई shedule जारी नहीं किया गया है। किसी शरारती तत्व ने एडिटिंग करके ये shedule वायरल किया था सोशल मीडिया पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button