Haryana News: करनाल के छोरे ने केवल 13 साल की आयु में कर दिया कमाल, मिलिट्री अकादमी परीक्षा से पुरे देश में प्राप्त किया 9वां स्थान
करनाल, Haryana News :- करनाल का 13 साल का बच्चा लक्षित हरियाणा के सभी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुका है. लक्षित ने अत्यंत मुश्किल परीक्षा को पास कर सफलता का इतिहास लिखा है. करनाल के सेक्टर 13 में रहने वाले लक्षित दुआ का राष्ट्रीय मिलिट्री अकादमी देहरादून में चयन हुआ है. लक्षितअभी सातवीं कक्षा में पढ़ता हैं.
हरियाणा में प्रथम स्थान
लक्षित दुआ ने देशभर में नौवा तथा हरियाणा में पहला स्थान हासिल कर अपने राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी सफलता के पीछे अपने माता-पिता तथा तैयारी कराने वाली बनर्जी अकादमी के शिक्षक को का हाथ बताया है. लक्षित ने कहा कि मेरे पिताजी जो पेशे से टीचर है, उन्होंने मेरी तैयारी कराई. मेरी सफलता में मेरी माता जी का भी हाथ है. लक्षित की सफलता प्राप्त करने से उनके परिवार तथा अकादमी में खुशी का माहौल है.
फाइटर पायलट बनने का सपना
लक्षित ने बताया कि मेरी आयु 13 साल है. मैं आगे जाकर फाइटर पायलट बनना चाहता हूं. बड़े स्कूल में एडमिशन लेने के लिए मेहनत तो करनी पड़ेगी. लक्षित ने बताया कि वह रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ते हैं. उनका सपना फाइटर पायलट बनने का है. इससे पहले लक्षित सैनिक स्कूल कुंजपुरा में पढ़ता था. अब लक्षित का राष्ट्रीय मिलिट्री अकादमी देहरादून में सिलेक्शन हो गया है.
लक्षित के गुरु का बयान
लक्षित के कोचिंग टीचर मैहर बनर्जी ने कहा कि 13 साल के इस बच्चे ने कठिन मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि हर बच्चे में पोटेंशियल होती है. माता – पिता तथा गाइड करने वालों का भी अहम रोल होता है. देश में आइडियल ऐसे होने चाहिए जिन्हें बच्चे फॉलो करें तथा उन जैसा बनने की कोशिश करें. लक्षित दुआ भी उन्हीं बच्चों में से एक है. लक्षित ने कड़ी मेहनत से आज अपने सपने को हासिल कर लिया है.