Haryana News: हरियाणा में घर बनाने का सपना हुआ महंगा, 14.2 प्रतिशत तक बढे कलेक्टर रेट
सोनीपत :- अब Haryana के सोनीपत के खरखोदा में रजिस्ट्री करवाना पहले से भी महंगा होने वाला है. बता दें कि Government की तरफ से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नए रेट जारी कर दिए गए है, नए रेट में बढ़ोतरी की गई है. ये 6.6% से 14.2% तक बढ़ा दिए गए हैं. क्षेत्रवाद जमीन का सरकारी मूल्य तथा कलेक्टर रेट की बात की जाए, तो सबसे ज्यादा मूल्य थाना कलां चौक से दिल्ली चौक पुराना सिविल अस्पताल के लिए रखा गया है. इसका व्यावसायिक मूल्य 55000 रूपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से रखा गया है.
इस हिसाब से बढ़ाए गए रेट
आईएमटी में पहले रेट 11800 से 38000 थे जो कि अब बढ़कर 13000 से 40000 रुपए हो गए हैं. वही रिहायशी इलाकों की बात की जाए तो मूल्य 16000 रुपए प्रति वर्ग गज निर्धारित किए गए है. शास्त्री नगर कालोनी 25500 से बढ़ाकर 28000 व रिहायशी 9500 रुपए, नगरपालिका सीमा के अंदर स्थित अन्य कालोनी जिनका उपरोक्त सूचि में उल्लेख नहीं आया है, उनका व्यावसायिक मूल्य 20000 व रिहायशी मूल्य 8000 रुपए निर्धारित किया गया है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अब इन इलाकों में महंगे होंगे घर लेने
महावीर कालोनी में 6000, कुलदीप नगर 6000, प्रताप कालोनी 9000, रामबाग कालोनी 6000, आदर्श नगर 16500 से 18000 तक, भगवान सिंह कालोनी 16500 से 18000 रिहायशी 6000 है. ईदगाह कालोनी 15000- 17000 व रिहायशी 5000 है. नेहरू कालोनी 18000 से 19500 निर्धारित किए गए हैं. सैनीपुरा में 19500 से 21000 रुपए, रिहायशी 7000 रुपए निर्धारित किए गए हैं. संत नगर में 21000 से 23000 रुपए व रिहायशी 7500, शिव कालानी 18600 से 20000 व रिहायशी 6800 रुपए का रेट निर्धारित किया है. गुरूकुल कालोनी का 18000 से 19500 तक निर्धारित है व रिहायशी 6500 तक रेट बढ़ाए हैं. छपड़ा मंदिर कालोनी के रेट 21000 से 23000 व रिहायशी 7500 रुपए किए हैं. थाना कलां रोड़ कालोनी 21000 से 23000 बढ़ाए हैं. रिहायशी 7500 रुपए रेट रखा है। रोहतक रोड़ कालेनी 21000 से बढ़ाकर 23000 रुपए किए हैं, यहां पर रिहायशी 7500 रेट रखा है.आईएमटी में पहले रेट 11800 से 38000 थे जो कि अब 13000 से 40000 रुपए हो गए हैं.