Haryana News: हरियाणा के इस गाँव में कैंसर मरीजों की संख्या ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद, 90 से ऊपर पहुंचा आंकड़ा
सिरसा :- कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यह मामला सरकार के लिए काफी चिंता का विषय बनता जा रहा है. ग्रामीणों की तरफ से अंदेशा लगाया गया है कि घरों में सप्लाई होने वाले दूषित पेयजल की वजह से लोगों में कैंसर फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूर्व में 10 सैंपल जांच भी करवाए गए थे, जो सामान्य आए थे. अब ग्रामीणों की तरफ से फिर से पानी की जांच की मांग की जा रही है. यह मामला 4 महीने पहले भी उपायुक्त के सामने पहुंचा था. इस दौरान ग्रामीणों ने पानी के सैंपल भर कर दिए थे.
हरियाणा के इस गांव में बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सादेवाला में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यह मामला सरकार के लिए काफी चिंता का विषय बनता जा रहा है. बता दें कि इस गांव में 450 घर है और 90 ग्रामीण लोगों को कैंसर होने की जानकारी मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि जलघर से जिस पाइपलाइन के माध्यम से गांव में पानी की Supply की जा रही है, उसमें कहीं लीकेज है. उसी लीकेज की वजह से पीने का पानी साफ नहीं आ रहा, उसमें केमिकल मिश्रित होकर पानी लोगों तक पहुंच रहा है.
काफी समय से ग्रामीण कर रहे हैं जांच की मांग
वैसे पूरे सादेवाला गांव में लोगों को पीने के लिए नहरी पानी की सप्लाई की जा रही है. गांव के लोगों की Demand है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव में आकर सर्वेक्षण करें. जिससे कैंसर के बारे में सही स्थिति की जानकारी मिल सके. सादेवाला गांव में कैंसर जैसी भयानक बीमारी बढ़ती ही जा रही है. 60 मरीजों की जानकारी तो Health Department के पास भी उपलब्ध है. गांव में इससे भी ज्यादा कैंसर के मरीज है. उनकी मांग है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांवों में भेजकर सर्वेक्षण का कार्य करवाया जाए.
सरकार के लिए चिंता का विषय
सरपंची शालू वर्मा व जिला पार्षद की तरफ से तुरंत एक्शन लेने की मांग उठाई गई. इस मसले को लेकर पहले भी कई बार मांग उठाई जा चुकी है. गांवों में लगातार कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है. आखिर किस वजह से गांव के अंदर कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसका पता लगाना बेहद जरूरी है.