Haryana News: बारिश ने तोड़े किसानों के सभी सपने, कई जिलों में 100% फसल पानी में डूबकर हुई खराब
सोनीपत :- भारी बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिस वजह से आसपास के गांव में पानी ही पानी भर गया है. पानी भरने के कारण किसानों की महीनों की मेहनत देखते ही देखते पानी में मिल गई. पट्टे पर जमीन की बुआई कर रहे किसानों को Double नुकसान झेलना पड़ रहा है. प्रशासन ने भी अभी तक इसकी कोई सुध नहीं ली है. ऐसे में किसानों नें खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर मांग की है.
ठेके पर बुआई कर रहे किसानों को झेलनी पड़ी दोहरी मार
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से मनौली गांव में बाढ़ आने के कारण Sweet कॉर्न की 100 फीसदी फसल खराब हो चुकी है. प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा. प्रशासन के द्वारा अभी तक फसलों की कोई गिरदावरी भी नहीं की गई है. किसानों की फसलें सूखकर जमीन पर गिरने लगी है जिससे किसानों की चिंता ओर अधिक बढ़ गई है. गांव मनौली में ठेके पर जमीन की बुआई करने वाले किसानो को मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
खेतों में जमा हुआ 5 फुट पानी
गांव मनौली के किसान तेज सिंह, विशंबर कुमार, प्रदीप और विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के चलते खेतों में 5 से 6 फुट पानी जमा हो गया था. जिस वजह से Sweet कॉर्न और बेबी कॉर्न की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसके साथ ही जलभराव होने के कारण धान की फसले भी काफी प्रभावित हुई हैं. उन्होंने बताया कि गांव में करीब 2 से 2.5 हजार एकड़ जमीन पर किसानों ने बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की फसले उगाई हुई थी जोकि जलभराव के कारण बिल्कुल खराब हो चुकी है.
कॉर्न फसलों का बड़ा हिस्सा दिल्ली में किया जाता है सप्लाई
विशंबर ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की खराब हुई फसलों की प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. प्रशासन के द्वारा फसलों की अभी तक गिरदावरी भी नहीं की गई है. बारिश आने से पहले तक Sweet कॉर्न और बेबी कॉर्न की फसल पूरी तरह से तैयार थी. परंतु बारिश के बाद जलभराव होने के कारण फसले पूरी तरह से खराब हो गई है. उसने कहा कि उनकी फसल का बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अनाज मंडियों में Supply किया जाता है परंतु बारिश के कारण उनका व्यापार काफी प्रभावित हुआ है.