Haryana News: पानीपत में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के दरबार में बिजली गुल होने से मचा हड़कंप, DC ने मोबाइल की टार्च जला की रोशनी
पानीपत :- आज जिला सचिवालय में शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के दरबार मे कष्ट निवारण समिति की एक जरूरी बैठक हुई. इस Meeting में जिस समय शिकायतें सुनी जा रही थी, उसी दौरान सचिवालय की बिजली गुल हो गई. उनके सामने पटल पर 18 शिकायतों को रखा गया था, वह शिकायत नंबर 11 की सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान 12:05 Minute पर बिजली चली गई. बिजली जाने की वजह से द्वितीय तल स्थित Meeting हॉल में भी अंधेरा हो गया.
अंधेरे में मोबाइल टॉर्च जलाकर डीसी ने पढी शिकायतें
इस वजह से उन्हें तकरीबन 10 Minute अंधेरे में ही शिकायतों को सुनना पड़ा. इसी दौरान Haryana के शिक्षा एवं वन मंत्री की तरफ से समाधान के आदेश भी जारी किए गए. उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने अपने मोबाइल के टॉर्च जलाकर शिकायतों के बारे मे सबको अवगत करवाया. DC की तरफ से बिजली निगम अधिकारियों की इस तरह की लापरवाही पर नाराजगी जताई गई.
इस वजह से बत्ती हो गई थी गुल
एक- दो मिनट इंतजार करने के बाद जब बिजली नहीं आई तो डीसी की तरफ से बिजली एक्सईन को बुलाया गया. उनसे बिजली जाने के कारण के बारे में पूछताछ की गई. बाद में इस बारे में जानकारी मिली कि जिला सचिवालय में आंतरिक व्यवस्था की वजह से ही बिजली गुल हो गई थी. शिक्षा मंत्री और उपयुक्त दोनों ही बिजली गुल होने की वजह से काफी परेशान दिखाई दिए. पहले उन्होंने स्थानीय लोगों की परेशानियां सुनी और बाद में बिजली निगम अधिकारियों का पक्ष सुना.