चंडीगढ़
Haryana News: हरियाणा में 15 जनवरी को रहेगा अवकाश, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव को ध्यान में रखते हुए 15 जनवरी यानी कि सोमवार को हाफ डे की छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया की 15 जनवरी को हरियाणा के सभी विभागों /बोर्ड निर्गमन के कर्मचारियों के लिए पब्लिक होलीडे रहने वाला है.
15 जनवरी को रहेगा हाफ डे
जानकारी देते हुए बताया गया कि इस मौके पर चंडीगढ़ में नगर कीर्तन का भी आयोजन करवाया जाएगा. इस दौरान सभी कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश के दिन काम से छुट्टी करने की अनुमति है, परंतु नियुक्ता कर्मचारियों को काम करने के लिए कह सकता है. इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि यदि किसी कर्मचारी के पास कोई उचित कारण है, तो वह ऐसा करने से मना भी कर सकता है.