Haryana News: हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में अगले तीन रहेगी छुट्टी, यहाँ से चेक करे कारण
कैथल, Haryana News :- पिछले दिनों महेंद्रगढ़ में हुए बस एक्सीडेंट के बाद सरकार सख्त हो गई है. हरियाणा सरकार की तरफ से सभी जिलों के प्राइवेट स्कूलों की बसों की चेकिंग के लिए आदेश जारी किए गए हैं. सरकार का कहना है कि आगे फिर कभी भी ऐसी कोई घटना ना हो इसको लेकर सभी प्राइवेट स्कूल सतर्क रहें. इसी के चलते कैथल जिले में भी पिछले तीन से RTA विभाग निरंतर निजी स्कूलों की बसों की जांच कर रहा है.
सोमवार से 3 दिन की हड़ताल पर गए सभी प्राइवेट स्कूल
जांच के तहत पिछले तीन दिन से कई स्कूल बसों के हजारों रुपये के चालान किए जा चुके है व उन्हें जब्त किया गया है. निजी स्कूल संचालक इसकी वजह से आरटीए विभाग से नाराज है. इस बारे में जिले के प्राइवेट स्कूलों की सभी एसोसिएशनों ने रविवार को करनाल रोड स्थित एक प्राइवेट होटल में बैठक की. इसमें 150 से ज्यादा निजी स्कूल संचालको ने भाग लिया. बैठक में RTA विभाग की कार्रवाई के विरोध में निजी स्कूल संचालकों ने सोमवार से तीन दिन तक हड़ताल करने की घोषणा की है.
बस की कमियों को दूर करने के लिए दिया जाना चाहिए वक्त
इस दौरान बुधवार तक कोई भी निजी स्कूल न तो बच्चों को स्कूल बुलाएगा और न ही उन्हें पढ़ाएगा. निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी वरुण जैन, प्रधान सुरेश, खुशी राम, नराता राम, अतुल शर्मा, जोगेंद्र ने बताया कि महेंद्रगढ़ में हुए हादसे से जिले के सभी निजी स्कूल संचालक शोक में है, लेकिन आरटीए विभाग के अधिकारी छोटी-छोटी बातों पर निजी स्कूल संचालकों को परेशान कर रहे हैं. वह यह नहीं कह रहें कि नियम तोड़ने वाले सही है , लेकिन जहां छोटी कमियां है, वहां पर निजी स्कूल संचालकों को उन्हें दूर करने का समय दिया जाना चाहिए.
डीसी प्रशांत पवार को सौंपेंगे ज्ञापन
उन्होंने बताया कि वे डीसी प्रशांत पंवार को सोमवार को ज्ञापन सौंपेंगे. इसमें वे मांग करेंगे कि उन्हें स्कूली बस में कमियों को पूरा करने के लिए कम से कम 10 दिन का समय तो अवश्य दिया जाए. वरुण जैन ने कहा कि कुछ स्कूल संचालकों ने नियमों को पूरा करने के लिए बसों को ठीक करवाने के लिए भेजा था मगर आरटीए विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के माध्यम से इन बसों को जब्त कर लिया. इन बसों को ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैंड की Workshop में भेजा जा रहा है.