Haryana News: हरियाणा के इन 100 गाँवो को मिली बड़ी सौगात, कैथल से हांसी तक 75 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा फोरलेन रोड
कैथल :- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से 100 गांवों को एक बड़ी सौगात दी गई. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल जिले के गांव तितरम मोड़ से हांसी वाया जींद होकर जाने वाली सड़क को फोरलेन किया जाएगा. इस पर तकरीबन 75 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही तितरम से गांव राजौंद की तरफ जाने वाली सड़क का सुधारीकरण Work भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.
इस सड़क के फोरलेन होने से 100 गांवों को मिलेगा लाभ
इस सड़क के फोरलेन बनने से करीब 100 गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वहीं Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने कैथल जिले के गांव तितरम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में 50 फ़ीसदी जनप्रतिनिधित्व महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा. वही गांव में तालाबों के सुधारीकरण के लिए भी 800 करोड रुपए का Budget मे भी प्रावधान किया गया था. इसी दौरान उन्होंने 1600 तालाबों के सौंदर्यीकरण के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि इस दिशा में भी जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.
आदि कार्यों को करने के भी दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में व्यायामशाला एवं पार्को को लेकर भी कार्य अभी जारी है. उन्होंने बताया कि शिवराम योजना के तहत जिन भी श्मशान घाटों के रास्ते मे पेयजल आदि की कमी है, वहां पर भी तुरंत प्रभाव से इस कमी को दूर किया जाए. सभी गांवों में जितने भी चौपाले हैं और जिनमें रिपेयर की आवश्यकता है, उसे तुरंत प्रभाव से सही करवाया जाए.