Haryana News: हरियाणा में इन लोगों BPL राशन कार्ड की फुल तैयारी, साथ ही भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना
चंडीगढ़, Haryana News :- दोस्तों हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए हम बहुत बड़ी अपडेट लेकर आ चुके हैं| दोस्तों सरकार ने अभी है फैसला कर लिया है जो लोग जीवन के सभी संसाधन का लाभ उठा रहे हैं लेकिन वह सरकार से मिलने वाला राशन का फायदा भी ले रहे हैं| अब सरकार उनके राशन कार्ड काट देगी सरकार ने 20 दिसंबर 2024 तक का समय दिया है वह लोग अपनी राशन कार्ड सरेंडर कर दें| नहीं तो अब सरकार के द्वारा उन लोगों का चयन किया जाएगा इसके लिए सरकार ने मुख्य रूप से कई नियम लागू किए हैं दोस्तों यदि आप इसमें से किसी एक भी नियम में पात्र पाए जाते हैं तो आपका राशन कार्ड काट दिया जाएगा और जुर्माना भी लगेगा|
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड किन-किन लोगों का कटेगा
बीपीएल राशन कार्ड के लिए बनाए गए नए नियम:
- घर में यदि चार पहिया वाहन है तो उनका नाम कट जाएगा|
- 200 गज के प्लाट धारक का नाम कटेगा
- 1 साल में ₹20000 से ज्यादा बिल भरते हो तो राशन कार्ड कट जाएगा
- बच्चों की स्कूल फीस या प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हो तो नाम कट जाएगा
- ऑनलाइन पैसे की लेनदेन की प्रक्रिया भी देखी जाएगी
- जिसके घर में 21 से 60 वर्ष की आयु के उम्र के व्यक्ति ज्यादा कमाते हैं
- जिसकी लोन की किस्त चल रही है उसका भी राशन कार्ड काटा जाएगा|
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम वालों का भी राशन कार्ड कटेगा|
- पेंशन धारक और सरकारी नौकरी वालों का भी राशन कार्ड काटा जाएगा|
- इसके अलावा इसके घर में डबल डोर फ्रिज, बैटरी इन्वर्टर, AC, LCD टीवी आदि सम मौजूद है उनका राशन कार्ड भी काटा जाएगा|
- फसल का रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का राशन कार्ड कटेगा|
- इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं उनका राशन कार्ड भी काटा जाएगा|
- PF काटने वाले नागरिकों का भी राशन कार्ड कटेगा|
Haryana BPL Ration Card Update
दोस्तों आने वाली 20 तारीख तक यदि राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड का सरेंडर नहीं करता है तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा| यह सरेंडर आप अपने पास के राशन डिपो पर जाकर कर सकते हैं| दोस्तों अब सरकार मुफ्त में उन लोगों को राशन देने के मूड में नहीं है जो सभी संसाधनों का फायदा भी उठाते हैं और सरकार से मिलने वाला राशन मुफ्त में भी ले लेते हैं| ऐसे बहुत से राशन कार्ड लोगों का राशन कार्ड काटने वाला है|