Haryana News: अगले पांच दिनों तक हिसार- रेवाड़ी जाने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, घर से निकलने से पहले करे चेक
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के Hisar से Rewari जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि हिसार से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन 2 फरवरी से 6 February तक हिसार के जगह सादुलपुर स्टेशन से चलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर सादुलपुर-हिसार रेलखंड के मध्य झूंपा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी है. इस वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
सादुलपुर हिसार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रहेगी रेल सेवा रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन के मुताबिक गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार रेल सेवा 2 फरवरी से 6 फरवरी तक दिल्ली से होकर जाएगी.वहीं, यह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक ही रहेंगी. सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रेल सेवा रद्द होगी. गाड़ी नंबर 04368, हिसार-रेवाड़ी की शुरुआत 2 फरवरी से 6 फरवरी तक हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से होगी. यह रेल सेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
इन रेल सेवाओं में हुआ परिवर्तन
गाड़ी नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेल सेवा 5 फरवरी तक लुधियाना से होकर निकलेगी. यह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक ही संचालित रहेंगी. ये रेलसेवा हिसार-चूरू स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी. गाड़ी नंबर 04745, चूरू-लुधियाना, 2 फरवरी से 6 फरवरी तक चूरू के स्थान पर हिसार स्टेशन से शुरू होगी. वहीं, ये रेलसेवा चूरू-हिसार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द होगी.
यहां तक संचालित रहेगी रेल
जोधपुर-हिसार के गाड़ी नंबर 14891, रेलसेवा 2 फरवरी से 5 फरवरी तक जोधपुर से चलेगी. यह रेल सेवा सादुलपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी. सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से Cancel होगी. गाड़ी नंबर 14892, हिसार-जोधपुर रेल सेवा 2 फरवरी से 6 फरवरी तक हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से शुरू होगी. यह रेल सेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द होगी.