Haryana News: बावल बस स्टैंड पर चोरों ने मचाया ग़दर, 8 रोडवेज बसों की बैट्री गायब
बावल, Haryana News :- बणीपुर चौक स्थित बस स्टैंड पर शाम से लेकर सुबह तक चौकीदार की ड्यूटी रहती है मगर फिर भी यहां पर चोरों की दहशत देखने को मिली. सोमवार की रात चोरों ने यहाँ जमकर उत्पात मचाया. चोर रोडवेज विभाग के डीटीएस की सात बसों के साथ-साथ एक फरीदाबाद डिपो की बस से भी बैट्रियां चुरा ले गए. इन बसों की 18 बैट्री चोरी हो गई है.
सुबह स्टार्ट नहीं हुई बस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस स्टैंड के CCTV से चोरों का पता लगाना शुरू कर दिया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. रात को बस स्टैंड पर ड्राइवर ट्रेनिंग स्कूल की सात बसें तथा एक बस फरीदाबाद डिपो की खड़ी होती थी. सुबह के समय जब डीटीएस बसों के स्टाफ ने आना शुरू किया, तो एक बस के चालक ने बस स्टार्ट करने की कोशिश की मगर बस स्टार्ट नहीं हुई.
बैटरियां चोरी होने से डीटीएच स्टाफ में मचा हड़कंप
उसने देखा तो बस की दोनों बैट्री नहीं थी. उसने अन्य चालकों को बताया तो सभी बसों की बैट्रियां नहीं मिली. इससे DTS स्टाफ में हड़कंप मच गया. चोरी की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना के बाद डीटीएस के इंचार्ज ने रेवाड़ी बस स्टैंड से एक कंप्यूटर ऑपरेटर को बुलवाया. उसने ज़ब सीसीटीवी फुटेज निकालना शुरू किया तों फुटेज में बस स्टैंड पर 2 संदिग्ध युवक दिखे. पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है.
50 से ज्यादा प्रशिक्षु यहां लेते है Training
डीटीएस इंजार्च के अनुसार चौकीदार की शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ड्यूटी रहती है. ऐसे में चोरी की वारदात चौकीदार पर भी सवाल उठा रही है. डीटीएस बसों से हैवी लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जाता है. 50 से ज्यादा प्रशिक्षु यहां ट्रेनिंग ले रहे हैं. बसों का स्टाफ और प्रशिक्षु सुबह बस स्टैंड पर पहुंच गए, मगर बसों की बैट्रियां चोरी होने के कारण प्रशिक्षणार्थियों को वापस लौटना पड़ा. रोडवेज को बैट्री चोरी से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.