Haryana News: हरियाणा के इस सरकारी स्कूल ने शुरू की अनोखी पहल, बच्चों को बांटे चांदी के सिक्के
टोहाना, Haryana News :- सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की पहल की जा रही है. इसी क़े चलते टोहाना खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ललौदा में कार्यरत इतिहास प्रवक्ता धनेन्द्र गिल ने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अनूठी पहल की शुरुआत की है. उन्होंने Session शुरु होने से पहले विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता रखी कि यदि कोई विद्यार्थी उनके विषय में Merit लाएगा तो उसे चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया जाएगा.
बच्चों को बाँटे गए सिक्के
प्रवक्ता ने अपना वादा पूरा किया और इसी के तहत टोहाना खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ललौदा के होनहार छात्र-छात्राओं को इतिहास विषय में मेरिट आने पर चांदी के सिक्के बाँटे गए. विद्यालय में कार्य कर रहें इतिहास प्रवक्ता धनेन्द्र गिल ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में ललौदा सरकारी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. वही History में 10 बच्चे मेरिट में रहे. इन 10 बच्चों को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया.
Merit में आए 10 बच्चे
उन्होंने बताया कि पिछले सत्र की शुरुआत में ही उन्होंने कहा था कि विद्यार्थियों को12वीं की वार्षिक परीक्षा में इतिहास में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक आने पर चांदी का सिक्का ईनाम के रूप में दिया जाएगा. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में सात छात्राएं और 3 छात्र शामिल है जिनके नाम रीना, ज्योति, मुन्नी, शबनम, पिंकी, हरमनजीत कौर, गुरुप्रीत कौर तथा सतीश, निर्मल और करण थे.
प्रिंसिपल ने दी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं
इस मौके पर प्रिंसीपल सत्यवान घणघस ने होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की. सम्मान समारोह क़े दौरान स्कूल स्टाफ धर्मवीर, महासिंह, मनजीत, गगन, सुरेश आर्य, प्रेमचंद, बलबीर, मुनीष, प्रीति, बीना, सीमा, राजविंद्र कौर, रेखा, ताराचंद, हरदीप, रविंद्र सहित प्राईमरी स्कूल के अध्यापकगण भी उपस्थित थे.