Haryana News: हरियाणा में बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब सुबह इतने बजे से खुलेंगे सभी विधालय
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा कि आपको पता है मौजूदा समय में प्रदेश में कड़ाके के ठंड पड़ रही है. ऐसे में सुबह-सुबह घर से बाहर आने जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है. सर्दी को ध्यान में रखते हुए कि हरियाणा सरकार की तरफ से 20 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां की गई. अब हरियाणा में सभी स्कूल ओपन हो गए हैं. ठंड की वजह से सरकार की तरफ से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
हरियाणा सरकार ने किया स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव
जानकारी देते हुए बताया गया कि आज से स्कूल सुबह 9:30 मिनट से खुलेंगे और दोपहर 3:30 मिनट पर छुट्टी होगी. वही डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7:55 मिनट से लेकर दोपहर 12:30 मिनट तक रहेगा, वहीं दूसरे शिफ्ट की बात की जाए तो क्लास दोपहर 12:40 मिनट से शुरू होगी और शाम 5:15 मिनट तक चलेगी. चंडीगढ़ में ठंड की वजह से पांचवी क्लास तक की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. प्रशासन की तरफ से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दौरान सभी ऑनलाइन क्लासेस लगती रहेगी.
आज 22 दिनों के बाद हरियाणा में खुलने जा रहे हैं स्कूल
वहीं छठी से 12वीं तक की ऑनलाइन क्लासेस लेने को लेकर भी विचार किया जा रहा है. आदेश जारी करते हुए कहा गया कि सुबह 9:30 बजे से पहले कोई भी स्कूल ओपन नहीं होगा और शाम को 4:00 से पहले ही छात्रों को घर भेजना होगा. हरियाणा में पूरे 22 दिन बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं. सरकार की तरफ से 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया गया था, इसके बाद ठंड को देखते हुए पांचवी कक्षा तक के बच्चों की 20 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई, फिर 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी स्कूलों में सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई. आज 23 जनवरी से सभी स्कूल फिर से खुल रहे हैं.