Haryana News: खेती को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार सस्ते दामों मे देगी नैनो यूरिया, आप भी ऐसे करें आवेदन
यमुनानगर, Haryana News :- जैसा कि आपको पता है कि प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. अब सरकार रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी किसानों को आदि कीमतों पर नैनो तरल यूरिया उपलब्ध करवाने वाली है. अगर आप भी किसान है और सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप इसके लिए 15 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं. 15 फरवरी आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
किसानों के लिए जरूरी खबर
DC कैप्टन मनोज कुमार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि स्कीम के जरिए नैनो की बोतल किसानों को 100 रुपये में मिलने वाली है, इन बोतलों का बाकी खर्च राज्य सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार की तरफ से खेतों में ड्रोन व अन्य माध्यम से छिड़काव का प्रबंध भी किया जाएगा. लगातार किसान खेती करने के लिए रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिस वजह से मिट्टी की उर्वरता मे भी गिरावट दर्ज की गई है.
आसानी से कर पाएंगे आवेदन
नाइट्रोजन युक्त उर्वरक मिट्टी के उपजाऊ शक्ति को बिल्कुल कम कर देते हैं. यह PH व पोटेशियम और उर्वरक पोषक तत्वों के संतुलन को बिगाड़ देते हैं. उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन ऑक्साइड जो अन्य वायुमंडलीय गैसों के साथ मिलकर इसमें योगदान करते हैं, इससे वायु प्रदूषण भी होता है. मेरी फसल मेरा बोरा पोर्टल के पंजीकरण विवरण के साथ ही पोर्टल पर आप नैनो यूरिया के लिए भी आसानी से आवेदन कर पाएंगे.